मुक्त कारागार में कैंप लगाकार बंदियों को दिलाएं वृद्धा पेंशन योजना का लाभ

राज्य कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक से प्राप्त निदेश एवं बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम 262 के आलोक में मुक्त कारागार में शुक्रवार को बंदियों की शिकायतों के निवारण के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता बंदी दरबार का आयोजन किया गया।

मुक्त कारागार में कैंप लगाकार बंदियों को दिलाएं वृद्धा पेंशन योजना का लाभ

- बंदियों की शिकायतों के निवारण के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता बंदी दरबार आयोजित 

केटी न्यूज/बकसर

राज्य कारा एवं सुधार सेवाएं के महानिरीक्षक से प्राप्त निदेश एवं बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम 262 के आलोक में मुक्त कारागार में शुक्रवार को बंदियों की शिकायतों के निवारण के लिए जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता बंदी दरबार का आयोजन किया गया।

जिसमें कई बंदियों के द्वारा अपने असमय कारा मुक्ति हेतु अन्य जिला से मंत्वय आने में विलम्ब होने की स्थिति में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया। जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने काराधीक्षक एवं प्राबेशन पदाधिकारी को संबंधित जिलो से समन्वय स्थापित कर बंदियों के असमय कारा मुक्ति से संबंधित मंतव्य प्राप्त करने संबंधी नियमानुसार कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया।

वहीं, एक दिव्यांग बंदी के द्वारा अपने परिवार के भरण-पोषण के संबंध में भी अनुरोध किया। जिसके आलोक में जिलाधिकारी ने मुक्त कारागार में कैम्प लगाकर वृद्धा पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु सहायक निदेशक जिला दिव्यांग सशक्तिकरण कोषांग एवं सहायक निदेशक जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग बक्सर को निदेशित किया गया।

साथ ही, कुछ बंदियों ने अपने ईलाज के लिए हायर सेन्टर में भेजने हेतु जिलाधिकारी से अनुरोध किया। जिसके संदर्भ में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मुक्त कारागार में विशेष कैम्प लगवाकर बंदियों का स्वास्थ्य जांच करने का निर्देश दिया।

कार्यक्रम में सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, प्रोबेशन पदाधिकारी एवं वृत्ताधीक्षक, केन्द्रीय कारा के अधीक्षक उपस्थित थे।