एक छत, कई सुविधाएँ : मझरिया में डाक चौपाल बनी ग्रामीणों के लिए सुविधा और भरोसे का केंद्र

ग्रामीण भारत में डाकघर की बदलती भूमिका की एक सजीव तस्वीर उस वक्त देखने को मिली, जब चुरामनपुर उप डाकघर अंतर्गत मझरिया शाखा डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए जानकारी, सुविधा और भरोसे का संगम बनकर उभरी।

एक छत, कई सुविधाएँ : मझरिया में डाक चौपाल बनी ग्रामीणों के लिए सुविधा और भरोसे का केंद्र

केटी न्यूज/बक्सर।

ग्रामीण भारत में डाकघर की बदलती भूमिका की एक सजीव तस्वीर उस वक्त देखने को मिली, जब चुरामनपुर उप डाकघर अंतर्गत मझरिया शाखा डाकघर में डाक चौपाल का आयोजन किया गया। यह चौपाल सिर्फ एक सरकारी कार्यक्रम नहीं, बल्कि ग्रामीणों के लिए जानकारी, सुविधा और भरोसे का संगम बनकर उभरी।बक्सर डाक प्रमंडल की पहल पर आयोजित इस डाक चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साह के साथ भाग लिया। ग्रामीणों को बताया गया कि अब डाकघर केवल चिट्ठी-पत्री तक सीमित नहीं रहा, बल्कि बैंकिंग, बीमा, बचत, डिजिटल सेवा और पहचान से जुड़ी सुविधाओं का मजबूत केंद्र बन चुका है।डाक अधीक्षक कुमारी सरिता ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सर्किल के निर्देश पर पूरे राज्य में डाक चौपाल आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि योजनाओं का लाभ सीधे अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे।

उन्होंने कहा कि आज के दौर में रोजमर्रा की कई जरूरतें—बचत खाता, बीमा, पेंशन, डिजिटल लेन-देन—सब कुछ डाकघर में एक ही छत के नीचे उपलब्ध है।उन्होंने सुकन्या समृद्धि योजना को बेटियों के भविष्य के लिए एक मजबूत आधार बताते हुए कहा कि कम निवेश में सुरक्षित और बेहतर रिटर्न के साथ यह योजना शिक्षा और विवाह के खर्चों में सहायक है। वहीं डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा को कम प्रीमियम और अधिक लाभ वाली योजनाएँ बताते हुए ग्रामीणों से जुड़ने की अपील की।चौपाल में ग्रामीणों को यह जानकर विशेष खुशी हुई कि अब आधार कार्ड बनवाने, मोबाइल नंबर लिंक कराने से लेकर पासपोर्ट सेवा तक की सुविधाएँ भी डाकघर के माध्यम से उपलब्ध हैं।

खास तौर पर 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों के आधार नामांकन की व्यवस्था को ग्रामीणों ने बेहद उपयोगी बताया।कार्यक्रम के दौरान 26 बच्चों का आधार नामांकन, 17 आधार में मोबाइल लिंक, 1010 पोस्ट ऑफिस सेविंग बैंक खाते, 22 इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाते खोले गए और 24 खातों का केवाईसी अपडेट किया गया, जो इस चौपाल की सफलता को दर्शाता है।इस अवसर पर सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार, डाक निरीक्षक उदय प्रकाश व शशांक कुमार, मझरिया शाखा डाकपाल वीरेंद्र उपाध्याय सहित अन्य डाककर्मी और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। मझरिया की यह डाक चौपाल ग्रामीणों के लिए सचमुच “सरकार घर-घर” की अनुभूति बन गई।