जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक में बक्सर का प्रदर्शन उत्कृष्ट

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बक्सर द्वारा संचालित तीन प्रमुख योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र प्रदर्शन को संतोषजनक एवं प्रोत्साहन योग्य बताया गया।

जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र की समीक्षा बैठक में बक्सर का प्रदर्शन उत्कृष्ट

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, बक्सर द्वारा संचालित तीन प्रमुख योजनाओं—बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के समग्र प्रदर्शन को संतोषजनक एवं प्रोत्साहन योग्य बताया गया।

समीक्षा के दौरान प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार बक्सर जिले ने बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 115 प्रतिशत, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना में 94 प्रतिशत तथा कुशल युवा कार्यक्रम में 101 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज की है। इन आंकड़ों को देखते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के कार्यों की सराहना की और निर्देश दिया कि आगे भी इसी तरह के बेहतर प्रदर्शन को बरकरार रखा जाए।

डॉ. सिंह ने विशेष रूप से कुशल युवा कार्यक्रम के लाभार्थियों को अधिक से अधिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि केवाईपी प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण सुनिश्चित करें, ताकि प्रशिक्षण की गुणवत्ता में निरंतर सुधार हो सके। साथ ही जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाए रखने का भी निर्देश दिया गया।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (सर्व शिक्षा अभियान), केंद्र के प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं जिला समन्वय प्रबंधक  सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता और दक्षता बनाए रखें, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को इन योजनाओं का लाभ मिल सके तथा जिले का प्रदर्शन राज्य स्तर पर भी अव्वल बना रहे।