नए मंत्रियों से विकास की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद _ विंध्याचल राय

डुमरांव निवासी हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने केंद्र व राज्य सरकार में हाल ही में पदस्थापित मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता का जनादेश विकास और सुशासन की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का परिणाम है। उन्होंने पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर तथा विधि प्रकोष्ठ की बैठक में महेश पासवान की जीत पर शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम अपने-अपने विभागों में बेहतर कार्य का नया मानक स्थापित करेगी।

नए मंत्रियों से विकास की रफ्तार बढ़ने की उम्मीद _  विंध्याचल राय

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव निवासी हाई कोर्ट के अधिवक्ता एवं विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विंध्याचल राय ने केंद्र व राज्य सरकार में हाल ही में पदस्थापित मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता का जनादेश विकास और सुशासन की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों का परिणाम है। उन्होंने पर्यावरण मंत्री डॉ. प्रमोद कुमार, श्रम संसाधन मंत्री संजय सिंह टाइगर तथा विधि प्रकोष्ठ की बैठक में महेश पासवान की जीत पर शुभकामनाएं देते हुए उम्मीद जताई कि नई टीम अपने-अपने विभागों में बेहतर कार्य का नया मानक स्थापित करेगी।

राय ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं ने गांव से लेकर शहर तक आम लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली और रोजगार जैसे क्षेत्रों में हुई प्रगति ने विकास को गति दी है। उन्होंने बताया कि योजनाओं का लाभ सीधे जरूरतमंदों तक पहुंचने से ग्रामीण इलाकों की स्थिति मजबूत हुई है और लोगों में शासन के प्रति विश्वास बढ़ा है।

उन्होंने कहा कि बिहार में विकास के नए अध्याय की शुरुआत हो चुकी है, जिसे आगे बढ़ाने के लिए सरकार के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और संगठनात्मक इकाइयों की संयुक्त जिम्मेदारी बनती है। राय ने यह भी स्पष्ट किया कि विधि प्रकोष्ठ कानून व्यवस्था की मजबूती और संगठन के विस्तार में निरंतर अपनी भूमिका निभाता रहेगा।

अधिवक्ता राय ने नए मंत्रियों से अपेक्षा जताई कि वे अपने कार्यकाल में पारदर्शिता और संवेदनशीलता को प्राथमिकता देते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार तेज़ी से प्रगति की ओर बढ़ रहा है और यह आवश्यक है कि सरकार और जनप्रतिनिधि समन्वय बनाकर विकास कार्यों को और गति दें, ताकि आम लोगों को इसका प्रत्यक्ष लाभ मिल सके।