केसठ बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब, अपराधी बेखौफ

प्रखंड मुख्यालय स्थित केसठ बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने से अपराधियों और शराब तस्करों में भय कम हो गया है। इससे पहले सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान करना और अपराध की घटनाओं को सुलझाना आसान हो जाता था।

केसठ बाजार में लगा सीसीटीवी कैमरा खराब, अपराधी बेखौफ

- लोगों ने जनप्रतिनिधियों से कि कैमरों को जल्द दुरुस्त कराने की मांग

केटी न्यूज/केसठ

प्रखंड मुख्यालय स्थित केसठ बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे के खराब होने से अपराधियों और शराब तस्करों में भय कम हो गया है। इससे पहले सीसीटीवी कैमरे की मदद से अपराधियों की पहचान करना और अपराध की घटनाओं को सुलझाना आसान हो जाता था। अब ग्रामीणों और समाजसेवियों ने सीसीटीवी कैमरे की मरम्मत कराने की मांग की है। ताकि अपराध और अपराधियों पर निगरानी रखी जा सके। बताया जाता है

कि प्रखंड के केसठ नया बजार में अपराध और अपराधियों पर नजर रखने के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे मेंटेनेंस के बिना खराब पड़े हैं। लोगों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा अपराध होने के बाद अपराधी की पहचान और सीसीटीवी के माध्यम से अनुसंधान सही दिशा में हो पाता है। साथ ही, अपराध होने से पहले की गतिविधियों पर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से नजर रखी जाती है। सीसीटीवी के खौफ से अपराधियों के भी हौसले में कमी आती है। अपराधी व उचक्के भी इस बात से डरते हैं

कि अगर किसी घटना को वह अंजाम देंगे तो, सीसीटीवी कैमरे के जरिए वह पकड़े जा सकते है। अधिकतर मामलों में सीसीटीवी के द्वारा ही घटना को सुलझाने में प्रशासन को आसानी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि बजार में सीसीटीवी कैमरा लगने से अपराधियों व शराब तस्करों में भी भय व्याप्त था। लेकिन, केसठ में 15वीं वित्त से दो सीसीटीवी कैमरा 29 सितंबर, 2022 में लगाएं गए थे।

जो लगने के कुछ माह बाद से ही खराब पड़े है। जिससे बजार में शाम ढलने ही शराब विक्रेता आसानी से शराब बिक्री करते है। वहीं कुछ दिनों पूर्व केसठ में चोरी की घटनाएं भी हुई थी। बाजार के प्रबुद्धजनों व समाजसेवियों ने जनप्रतिनिधियों से सीसीटीवी कैमराें की मरम्मती कराने की मांग की है।