डुमरांव से लापता युवक की हत्या, इटाढ़ी में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस

डुमरांव से लापता युवक की हत्या, इटाढ़ी में मिला शव; जांच में जुटी पुलिस
सड़क जाम करते परिजन व अन्य

- राजमिस्त्री काम करता था मृतक, शुक्रवार से था गायब

- सड़क जाम कर हत्यारों को पकड़ने की मांग पर अड़े परिजन

केटी न्यूज/डुमरांव : शुक्रवार को लापता हुए डुमराव के युवक की हत्या कर दी गई है। शनिवार को उसका शव इटाढी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के बधार से बरामद किया गया है। उसके सर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। मृतक विनोद उर्फ सोमारू महतो  उम्र 35 वर्ष डुमरांव के गौशाला रोड निवासी कलेश्वर महतो का पुत्र था। वह शुक्रवार को घर से गायब हुआ। इस दौरान उसका मोबाइल भी बंद था। पूरे दिन जब उसका सुराग नहीं मिला तो परिजन शाम में स्थानीय थाने उसके गुमशुदगी का सनहा दर्ज करवाया था। शनिवार को  उसका शव इटाढी थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के बधार से बरामद किया गया। हत्यारों ने हत्या के बाद गेहूं के खेत में उसका शव फेका था। किसानों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद कर थाना लाई। पहचान होने के बाद पुलिस ने परिजनों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन घटनास्थल को रवाना हो गए है। इधर पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

मृतक तीन भाइयों में सबसे बड़ा था, उसे 12 और 8 वर्ष की दो बेटियां भी है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। वह राजमिस्त्री का काम कर आजीविका चला रहा था। इधर इस घटना के विरोध में मोहल्ले वालों ने शव के साथ डुमरांव थाना को जाम कर दिया है। खबर लिखे जाने तक मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हो सका था।  इटाढ़ी थाना अध्यक्ष राहुल कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं डुमरांव में थाना के मुख्य गेट के पास एनएच 120 को जाम कर लोग विरोध प्रदर्शन कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं।