कार्रवाई: राजपुर ट्रिपल मर्डर केस में आरोपियों के खिलाफ वारंट जारी
राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में सोमवार को बक्सर व्यवहार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। इसके लिए बक्सर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया था, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।

केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाना क्षेत्र के अहियापुर ट्रिपल मर्डर केस मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। इस क्रम में सोमवार को बक्सर व्यवहार ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी कर दिया है। इसके लिए बक्सर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ वारंट जारी करने के लिए व्यवहार न्यायालय में आवेदन दिया था, जिसकी स्वीकृति मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
पुलिसिया सूत्रों के अनुसार मंगलवार से पुलिस कोर्ट के निर्देश पर अपने स्तर से कार्रवाई शुरू कर देगी। वहीं, अहियापुर की गलियां सोमवार को भी सूनी रही। बता दें कि इस गांव में शनिवार की सुबह नरसंहार हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी, वहीं, गोलीबारी के शिकार दो लोग जीवन व मौत से जूझ रहे है।
इस घटना के बाद से ही इस गांव में वीरानगी छाई हुई है। लोग काफी डरे सहमे हुए है। खासकर मुख्य आरोपियों मनोज यादव व संतोष यादव की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीण इस कदर सहमे है कि घर से बाहर निकलने में भी परहेज कर रहे है। सुबह व शाम में गुलजार रहने वाला नहर का पुलिया भी सुना पड़ा है। इसी पुलिया पर बैठे लोगों की हत्या मनोज व संतोष यादव ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर की थी।