डुमरांव से एएसपी राज का तबादला मोतिहारी सदर के बनाए गए एसडीपीओ

डुमरांव से एएसपी राज का तबादला मोतिहारी सदर के बनाए गए एसडीपीओ

प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल, पंचायती राज पदाधिकारी व जिला भूअर्जन पदाधिकारी का हुआ तबादला

- डुमरांव एसडीपीओ का हुआ तबादला

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले के प्रशासनिक महकमे में भारी फेरबदल हुआ है। इस कड़ी बक्सर के पंचायती राज पदाधिकारी वीरेन्द्र कुमार का तबादला मधुबनी के जयनगर में किया गया है। उनके जगह नवादा के एसडीओ रहे उमेश भारती को जिले का नया पंचायती राज पदाधिकारी बनाया गया है। वही तारापुर मंुगेर के एसडीओ रहे रंजीत कुमार बक्सर जिले के नये भुअर्जन पदाधिकारी रहे है। वही डुमरांव के एएसपी श्रीराज का तबादला हो गया है। उन्हें मोतीहारी सदर का एसडीपीओ बनाया गया है। हालांकि उनके बदले किसे डुमरांव का एसडीपीओ बनाया गया है इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि आईपीएस अधिकारी श्रीराज पिछले दो साल से बतौर डुमरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी यहा कार्यरत थे। इस दौरान उनके ईमानदारी व कार्यों की जमकर सराहना हुई थी। खासकर अपराधियों पर नकेल कसने तथा उन्हंे गिरफ्तार कर जेल भेजने में इनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। डुमरांव के एएसपी रहते हुए उन्हें कई अपराधिक घटनाओं का त्वरित उद्भेदन कर अपराधियों व लूटेरों में भय कायम कर दिया था। शराब तस्करी पर लगाम लगाने में भी इन्हें खासी सफलता मिली थी।