अद्भूत है भारतीय सेना का साहस, शौर्य व पराक्रम - डॉ. मनोज पांडेय

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के निर्देशानुसार शनिवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में बक्सर में एक तिरंगा मार्च निकाला गया। यह तिरंगा मार्च पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डो को ध्वस्त करने, सेना के शौर्य पराक्रम एवं साहस से खुश हो निकाला गया।

अद्भूत है भारतीय सेना का साहस, शौर्य व पराक्रम - डॉ. मनोज पांडेय

- भारतीय सेना के शौर्य से खुश हो कांग्रेस ने निकाला तिरंगा मार्च, प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर निकाला गया था मार्च

केटी न्यूज/बक्सर 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश राम के निर्देशानुसार शनिवार को बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता डॉ. मनोज पांडेय की अध्यक्षता में बक्सर में एक तिरंगा मार्च निकाला गया। यह तिरंगा मार्च पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान स्थित आतंकी अड्डो को ध्वस्त करने, सेना के शौर्य पराक्रम एवं साहस से खुश हो निकाला गया।

भारतीय सेना आतंकियों व पाकिस्तान को धूल चटाने के साहसिक कार्य के लिए तिरंगा मार्च जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से निकलकर शहर की विभिन्न स्थलों पुराना चौक मुनीम चौक होते हुए भगत सिंह को माल्यार्पण कर संपन्न हुई। कांग्रेस नेता श्री पांडेय ने कहा कि भारतीय सेना का का शौर्य अद्भुत एवं सराहनीय है। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पाकिस्तान को सहज एवं मानवता से जवाब दिया है,

जो काबिले तारीफ है। हमारी सेना नियम संस्कार जनहित सभी ख्यालों के साथ अपनी अभूतपूर्व शक्ति का प्रदर्शन करती है, जिसका विश्व पटल पर अलग पहचान स्थापित है। पाकिस्तान आतंकवाद और सूचना युद्ध यानी फर्जी खबरों का सहारा लेता हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान यहीं करते आ रहा है। डॉ पांडे ने कहा कि इसे आज इस तरह सबक सिखाना है

ताकि जुगो जुगो तक यह भारत की ओर गलत आंख दिखाने का कभी सपना में भी नहीं सोच न सकें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि डॉ प्रमोद ओझा ने सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पहले ही साबित कर चुका है कि उसके लिए पाकिस्तान के किसी इलाके और ठिकाने को निशाना बनाना बहुत आसान है।

तिरंगा यात्रा में पीके मिश्र, कामेश्वर पांडेय, संजय कुमार पांडेय, संजय कुमार दूबे, त्रियोगी नारायण मिश्र, महिमा शंकर उपाध्याय, निर्मला देवी, त्रिलोकी नाथ मिश्र, पुष्पा देवी, भृगुनाथ तिवारी, कुमकुम देवी, रूनी देवी, अजय राय, गुप्तेश्वर चौबे, महेंद्र चौबे, विकास कुमार ओझा, विकास कुमार मिश्र, निखिल ओझा सहित कई अन्य कांग्रेजजन मौजूद थे।