बक्सर के नए डीएम हुए अंशुल अग्रवाल छपरा के डीएम बने अमन समीर

बक्सर के नए डीएम हुए अंशुल अग्रवाल छपरा के डीएम बने अमन समीर

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर नए डीएम 2016 बैच के अंशुल अग्रवाल को बनाया गया है। वहीं वर्तमान डीएम अमन समीर को सरणा-छपरा का डीएम सरकार के द्वारा बनाया गया है। वहीं अंशुल अग्रवाल बिहार कैडर के 2016 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के परियोजना निदेशक और बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

वर्तमान में वे संयुक्त सचिव स्वास्थ्य विभाग के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने एसडीओ झंझारपुर, मधुबनी जिला बिहार के रूप में अपना करियर शुरू किया। उसके बाद उनका तबादला उप विकास आयुक्त के पद पर भोजपुर जिले में कर दिया गया था। उन्होंने नगर आयुक्त, बिहारशरीफ के रूप में भी कार्य किया है।

अमर समीर 2020 से ही बक्सर के डीएम रहे है। उन्होंने अपने कार्यकाल में कई उत्कृष्ट कार्य जिले के लिए किए है। जिसमें कोरोना से विजय दिलाने में जिले को उनकी भूमिका अहम रही है।