होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर शराब जब्त, महिला समेत दो गिरफ्तार

होली से पहले पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 लीटर शराब जब्त, महिला समेत दो गिरफ्तार

केटी न्यूज/बक्सर 

होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए मुफस्सिल पुलिस ने बुधवार रात विशेष छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान तीन अलग-अलग स्थानों से लगभग 100 लीटर देशी व ब्रांडेड अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पुलिस ने एक महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि तस्करी में इस्तेमाल एक बाइक भी जब्त की गई। 

मुफस्सिल पुलिस ने इस्माइलपुर स्थित एक मकान में छापा मारकर 10 टेट्रा पैक अंग्रेजी शराब बरामद की। इस दौरान शराब बिक्री में संलिप्त पूनम देवी, पत्नी मुन्ना राम को गिरफ्तार किया गया। दूसरी करवाई गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने संतोषी माता मंदिर के पास यूपी से लाई जा रही 8.100 लीटर ब्रांडेड शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया।

पकड़ा गया युवक रोहित कुमार, पुत्र कमलेश साह (निवासी लालगंज) है। उसके पास से 180 एमएल की 45 पीस अंग्रेजी शराब स्कॉच की बोतल बरामद हुई। जबकि, तीसरी कार्रवाई ठोरा पुल के पास यूपी से लाई जा रही तस्करी की शराब को लेकर आ रहे दो युवकों का पुलिस ने पीछा किया। मल्लाह चकिया के पास आरोपी शराब व पल्सर बाइक छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस ने मौके से 10 पेटी देशी शराब बरामद की, जिसमें 200 एमएल के 449 टेट्रा पैक कुल 89.800 लीटर शराब मिली।थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि होली पर्व की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।