दो बच्चों की मां गहना और ढाई लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार

दो बच्चों की मां गहना और ढाई रुपये लेकर प्रेमी के साथ भागने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह मूल रूप से नया भोजुपर का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से शहर के विराट नगर में रह रहा था।

दो बच्चों की मां गहना और ढाई लाख रुपये लेकर प्रेमी के साथ फरार

केटी न्यूज/बक्सर। 

दो बच्चों की मां गहना और ढाई रुपये लेकर प्रेमी के साथ भागने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने कहा है कि वह मूल रूप से नया भोजुपर का रहने वाला है। पिछले कुछ समय से शहर के विराट नगर में रह रहा था। उसकी शादी वर्ष 2017 में हुई थी। उसे दो बच्चे भी है। वह जिस मकान में रह रहा था। उसी मकान में जमशेदपुर निवासी अभिषेक कुमार किराये पर रहने लगा। मेरी पत्नी विजया का उससे संबंध में हो गया।

पिछले 6 अप्रैल को मेरी पत्नी गहना और पैसा लेकर प्रेमी के साथ फरार हो गई है। अपनी पत्नी की खोज में वह दिल्ली भी गया था। वहां पर उसके ससुर एक निजी कंपनी में काम करते है। किसी तरह से पत्नी से फोन पर संपर्क हुआ था। उस दौरान ससुर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही विजया बच्चों के साथ घर चली जाएगी। परंतु अब ससुर का कहना है कि वह अब तुम्हारे साथ नहीं रहेगी। पीड़ित युवक का आरोप है कि उसकी पत्नी को भगाने में उसके ससुर का भी हाथ है। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी।