किला मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह - डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष बक्सर में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए ससमय झंडोतोलन कराएंगे एवं झंडोतोलन के लिए एक कर्मी को प्राधिकृत करेंगे।

किला मैदान में होगा गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह - डीएम

- गणतंत्र दिवस की तैयारियों को ले डीएम-एसपी ने किया संयुक्त बैठक, मातहतों को दिए आवश्यक निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य के द्वारा संयुक्त रूप से गणतंत्र दिवस के सफल आयोजन के लिए समाहरणालय सभाकक्ष बक्सर में बैठक की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने कार्यालय में झंडोतोलन का स्थल निर्धारित करते हुए ससमय झंडोतोलन कराएंगे एवं झंडोतोलन के लिए एक कर्मी को प्राधिकृत करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति किला मैदान बक्सर में झंडोतोलन एवं गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। मंच स्थल पर झंडतोलन के लिए आवश्यक तैयारी की जिम्मेवारी पुलिस केंद्र बक्सर को दी गई। डीएम ने जिला जन संपर्क पदाधिकारी को निर्देशित किया कि नजारत उप समाहर्ता बक्सर से समन्वय स्थापित कर किला मैदान में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीमिंग कराने की सभी व्यवस्था करेंगे।

डीडीसी तय करेंगे किला मैदान में निकलने वाली झांकी

गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत किए जाने वाले झांकियों की तैयारियों के संबंध में जिलाधिकारी ने सभी विभागों से जानकारी प्राप्त की। उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल को निर्देशित किया गया कि प्रस्तुत किए जाने वाले झांकियों का चयन एवं प्रस्तुतीकरण की तैयारियों का अनुश्रवण करेंगे। वही, जिलाधिकारी ने एनएसएस व एनसीसी स्काउट गाइड एवं अन्य प्लाटून को परेड में सम्मिलित कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि परेड में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस व स्काउट के वोलंटियर के अलावे विभिन्न स्कूल कॉलेजों के छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसकी जिम्मेवारी शिक्षा विभाग की होगी।

वही, पुलिस अधीक्षक शुभम आर्य ने परेड संचालन, प्लाटून एवं अन्य तैयारियों के संबंध में संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति सभी जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा महादलित टोले में झंडतोलन किया जाएगा। इसके लिए जिला कल्याण पदाधिकारी बक्सर को निर्देश दिया गया कि महादलित टोला एवं संबंधित विकास मित्र की सूची उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी ने बताया कि बक्सर जिला अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले आमजनों, कर्मियों, पदाधिकारियों को किला मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर को निर्देश दिया गया कि सभी विभागों से उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों की सूची प्राप्त करेंगे।

सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय बक्सर जिला को निर्देश दिया गया कि 26 जनवरी के पूर्व सभी मार्गों की साफ-सफाई के साथ चुना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव आदि कराना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही गणतंत्र दिवस के पूर्व मुख्य मार्गाे, चौक-चौराहों, प्रतिमा स्थलों पर साफ सफाई, तिरंगा लाइटों, देशभक्ति गीत के प्रबंध हेतु तैयारिया करेंगे। कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को निर्देश दिया गया कि किला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मद्देनजर सभी मुख्य मार्गाे, चौक चौराहा एवं कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच) बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बक्सर सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (रक्षित), प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।