चोरों की धर-पकड़ में जुटी पुलिस, सोवा गांव की बड़ी चोरी कांड का खुलासा जल्द, मिले अहम सुराग
सोवा गांव में तीन घरों में एक ही रात में हुई लाखों की चोरी ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन को भी हिलाकर रख दिया है। हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा चुकी है। वैज्ञानिक तरीकों से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का दावा है कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे।

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म
सोवा गांव में तीन घरों में एक ही रात में हुई लाखों की चोरी ने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन को भी हिलाकर रख दिया है। हालांकि पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच को निर्णायक मोड़ पर पहुंचा चुकी है। वैज्ञानिक तरीकों से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर पुलिस का दावा है कि अपराधी बहुत जल्द गिरफ्त में होंगे।बता दें कि रविवार की अल सुबह सोवा गांव के जिस तरह तीन घरों को निशाना बनाकर चोरों ने नगदी, आभूषण और अन्य कीमती सामान समेट लिए, उसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना दिया था।
चोरी की शिकार बने कुमार शिशुपाल, पुष्पा देवी और अनिता देवी ने संयुक्त रूप से अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। घटना की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संदीप कुमार राम ने इसे पुलिस की प्राथमिकता सूची में सबसे ऊपर रखा।सोमवार की शाम पुलिस टीम ने तीनों घरों का बारीकी से निरीक्षण किया और वैज्ञानिक पद्धति से कई महत्वपूर्ण डाटा और फिंगर प्रिंट जैसे तकनीकी साक्ष्य इकट्ठा किए। मौके पर मिले फुटप्रिंट, प्रवेश मार्ग, हथियारों या औजारों के निशान तथा चोरों की आवाजाही से जुड़े सबूतों को सुरक्षित किया गया है। पुलिस तकनीकी टीम इन डाटा को विश्लेषित कर चोरों की संभावित पहचान और उनके रूट को ट्रैक कर रही है।
थानाध्यक्ष संदीप कुमार राम ने बताया कि जांच अब निर्णायक अवस्था में है। कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। अपराधियों का दायरा काफी हद तक सिमट चुका है। जिन लोगों पर संदेह है, उनकी गतिविधियों पर निगरानी बढ़ा दी गई है। जल्द ही गिरफ्तारी होगी,ष् उन्होंने कहा।पुलिस का मानना है कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों पर पहले से रिकॉर्ड होने की संभावना मजबूत है। इसी आधार पर पुलिस आस-पास के थाना क्षेत्रों के संदिग्धों, हाल के जेल से छूटे अपराधियों और पुराने चोरी कांड से जुड़े आरोपियों का डाटा खंगाल रही है।

सोवा गांव में हुई यह वारदात पुलिस की सक्रियता और वैज्ञानिक जांच के कारण अब खुलासे के करीब पहुंच चुकी है। ग्रामीण भी राहत की उम्मीद में हैं कि अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे और इलाके में सुरक्षा का भरोसा फिर से मजबूत होगा।
