फ्लिपकार्ट में नौकरी का सुनहरा मौका, बक्सर में 12 सितम्बर को जॉब कैम्प
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा 12 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार कैम्प में प्रतिष्ठित कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी कुरियर एग्जीक्यूटिव पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।

-- डिलीवरी कुरियर एग्जीक्यूटिव के 30 पदों पर होगी भर्ती, युवाओं से अधिकतम भागीदारी की अपील
केटी न्यूज/बक्सर
जिले के बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी है। जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा 12 सितम्बर 2025 को एक दिवसीय जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष रोजगार कैम्प में प्रतिष्ठित कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए डिलीवरी कुरियर एग्जीक्यूटिव पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार कुल 30 पदों पर भर्ती की जानी है। चयनित उम्मीदवारों को 15 हजार से 20 हजार रुपये मासिक वेतन के साथ इंश्योरेंस की भी सुविधा दी जाएगी। आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास निर्धारित की गई है। उम्र सीमा 18 से 45 वर्ष तक रखी गई है। भर्ती प्रक्रिया केवल डुमरांव और बक्सर क्षेत्र के लिए की जाएगी।
यह जॉब कैम्प जिला नियोजनालय कार्यालय, आईटीआई संयुक्त श्रम भवन, बक्सर के कैंपस में पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलेगा। इच्छुक अभ्यर्थियों को नियोजनालय में निबंधन कराना अनिवार्य है। जो उम्मीदवार अब तक निबंधित नहीं हैं, वे नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल पर या सीधे जिला नियोजनालय बक्सर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते हैं।
नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि जॉब कैम्प में प्रवेश पूर्णतः निःशुल्क होगा। इच्छुक आवेदक अपने बायोडाटा और आधार कार्ड के साथ निर्धारित तिथि को उपस्थित होकर मौके पर ही चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। प्रभारी जिला नियोजन पदाधिकारी ने जिले के सभी योग्य बेरोजगार युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर रोजगार सुनिश्चित करें।