जिलाधिकारी साहिला ने किया चुन्नी व पवनी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

बक्सर जिले में पंचायत स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों के तहत जिलाधिकारी साहिला द्वारा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने चुन्नी एवं पवनी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी साहिला ने किया चुन्नी व पवनी पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण

--समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कार्य पूर्ण कराने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर जिले में पंचायत स्तर पर प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में चल रहे प्रयासों के तहत जिलाधिकारी साहिला द्वारा निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवनों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने चुन्नी एवं पवनी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के कार्यों का जायजा लिया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्य की प्रगति, गुणवत्ता, उपयोग में लाई जा रही सामग्री तथा तय समय-सीमा के अनुरूप कार्य की स्थिति की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि पंचायत सरकार भवन ग्रामीण प्रशासन की रीढ़ होते हैं, इसलिए इनके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

--गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष जोर

निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी साहिला ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बक्सर को निर्देश दिया कि चुन्नी एवं पवनी दोनों योजनाओं का कार्य ससमय एवं उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण में मानकों का पूर्णतः पालन किया जाए, ताकि भविष्य में किसी प्रकार की तकनीकी या संरचनात्मक समस्या उत्पन्न न हो।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि कार्य की नियमित मॉनिटरिंग की जाए और किसी भी स्तर पर यदि शिथिलता पाई जाती है तो संबंधित संवेदक एवं जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

--सरकारी भूमि के समुचित उपयोग का निर्देश

चुन्नी पंचायत में निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन के समीप अवस्थित सरकारी भूमि का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उक्त भूमि के समुचित एवं योजनाबद्ध उपयोग पर जोर देते हुए वहां अन्य आवश्यक सरकारी संरचनाओं के निर्माण का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पंचायत स्तर पर विभिन्न सरकारी सेवाओं को एक ही परिसर में उपलब्ध कराने से आम जनता को सुविधा होगी और प्रशासनिक कार्यों में भी पारदर्शिता आएगी।जिलाधिकारी ने सुझाव दिया कि इस भूमि का उपयोग पंचायत से संबंधित अन्य कार्यालय, सामुदायिक सुविधाएं अथवा जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़ी संरचनाओं के निर्माण हेतु किया जा सकता है, जिससे ग्रामीणों को अधिकतम लाभ मिल सके।

--ग्रामीण विकास को मिलेगी नई गति

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी कहा कि पंचायत सरकार भवन केवल एक इमारत नहीं, बल्कि ग्रामीण विकास का केंद्र होते हैं। यहां से विभिन्न सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन, जनसमस्याओं का समाधान और स्थानीय स्तर पर शासन की पहुंच सुनिश्चित होती है। इसलिए इन भवनों का समय पर निर्माण पूरा होना अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्धारित समय-सीमा में भवनों का निर्माण पूर्ण होने के बाद पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कार्यों में तेजी आएगी और ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।निरीक्षण के दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और जिलाधिकारी को निर्माण कार्य की प्रगति से अवगत कराया।