आपकी पूंजी, आपका अधिकार, अभियान के तहत बक्सर में दावा सुविधा कैंप, 9.65 करोड़ की लावारिस राशि लौटाने की तैयारी

भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन और नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” की शुरुआत की गई है। यह अभियान अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक देशभर में संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़ी नागरिकों की लावारिस (अनक्लेम्ड) जमा राशि को उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाना है।

आपकी पूंजी, आपका अधिकार, अभियान के तहत बक्सर में दावा सुविधा कैंप, 9.65 करोड़ की लावारिस राशि लौटाने की तैयारी

केटी न्यूज/बक्सर

भारत सरकार द्वारा वित्तीय समावेशन और नागरिकों के आर्थिक सशक्तिकरण को लेकर एक राष्ट्रव्यापी अभियान “आपकी पूंजी, आपका अधिकार” की शुरुआत की गई है। यह अभियान अक्टूबर 2025 से दिसंबर 2025 तक देशभर में संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों में वर्षों से पड़ी नागरिकों की लावारिस (अनक्लेम्ड) जमा राशि को उनके वास्तविक हकदारों तक पहुंचाना है।इस संबंध में जिला अग्रणी प्रबंधक बक्सर सतीश कुमार ने बताया कि बक्सर जिले के विभिन्न बैंकों में कुल 28,166 निष्क्रिय खातों में करीब 9.65 करोड़ रुपये की राशि बिना दावे के पड़ी हुई है।

यह राशि संबंधित खाताधारकों या उनके वास्तविक उत्तराधिकारियों को लौटाई जानी है।उन्होंने बताया कि बिना दावा वाली वित्तीय संपत्तियों को लेकर जागरूकता फैलाने और दावे की प्रक्रिया को सरल बनाने के उद्देश्य से अभियान के तहत एक आउटरीच कार्यक्रम एवं दावा सुविधा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 19 दिसंबर 2025 को पूर्वाह्न 11.30 बजे नवनिर्मित सभागार, समाहरणालय बक्सर में आयोजित होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी, बक्सर द्वारा की जाएगी।

इस शिविर में वास्तविक खाताधारक अथवा उनके उत्तराधिकारी आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने दावे प्रस्तुत कर सकेंगे। दावे की जांच एवं सत्यापन के उपरांत पात्र लाभार्थियों को उनकी जमा राशि वापस की जाएगी।कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त बक्सर, वरीय उप समाहर्ता (बैंकिंग), भारतीय रिजर्व बैंक पटना के अधिकारी सहित जिले के सभी बैंकों, बीमा कंपनियों एवं अन्य वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे। प्रशासन ने जिलेवासियों से इस अवसर का लाभ उठाने और अपनी लावारिस पूंजी को वापस पाने की अपील की है।