केसठ में बंदर की मौत के बाद मचा हड़कंप, झुंड ने घर को घेरा, वन विभाग की टीम ने संभाली स्थिति
प्रखंड के एक स्थानीय गांव में गुरुवार को एक अनोखी और भयावह घटना सामने आई, जब रीता देवी के घर की छत से नीचे गिरने से एक बंदर की मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद बंदरों का झुंड आक्रोशित हो गया और मृत बंदर के घर को चारों ओर से घेर लिया।
केटी न्यूज/केसठ।
प्रखंड के एक स्थानीय गांव में गुरुवार को एक अनोखी और भयावह घटना सामने आई, जब रीता देवी के घर की छत से नीचे गिरने से एक बंदर की मौत हो गई। इस घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद बंदरों का झुंड आक्रोशित हो गया और मृत बंदर के घर को चारों ओर से घेर लिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि घर में मौजूद लोगों को अपनी जान बचाने के लिए कमरे का गेट बंद कर अंदर शरण लेनी पड़ी।

करीब एक घंटे तक घरवाले कमरे में बंद रहे। इसके बाद गृह स्वामी ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से ग्रामीणों से मदद की गुहार लगाई। सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया अरविन्द यादव उर्फ गामा पहलवान ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डॉ. राजीव यादव को मौके पर भेजा।घटनास्थल पर पहुंचे डॉ. राजीव यादव ने ग्रामीण युवाओं के सहयोग से आग की लपटें दिखाकर बंदरों के झुंड को डराया और काफी मशक्कत के बाद उन्हें वहां से भगाने में सफलता पाई।

इस पूरी कार्रवाई में करीब एक घंटा का समय लगा। इसके बाद मृत बंदर का अंतिम संस्कार मिठाइयां पुल के समीप नहर किनारे स्थित कब्रगाह में किया गया।घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में बढ़ती बंदरों की समस्या को देखते हुए उन्हें पकड़ने और स्थानांतरित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

