तेज आंधी व बारिश के दौरान दीवार गिरने से दादी-पोता की मौत
जिले के चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में तेज आंधी व बारिश के दौरान निर्माणधीन दीवार गिरने के कारण दादी व पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव वार्ड नंबर 12 निवासी बालदेव राम की 50 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी एवं विनय राम का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल है।

केटी न्यूज /आरा
जिले के चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में तेज आंधी व बारिश के दौरान निर्माणधीन दीवार गिरने के कारण दादी व पोते की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार मृतकों में चौरी थाना क्षेत्र के चौरी गांव वार्ड नंबर 12 निवासी बालदेव राम की 50 वर्षीया पत्नी कौशल्या देवी एवं विनय राम का 9 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार शामिल है।
दोनों रिश्ते में दादी- पोता लगते हैं एवं मृत छात्र अंकित कुमार तीसरी कक्षा का छात्र था। इधर मृतक आकर के भतीजे कमलेश कुमार ने बताया कि गांव में पुल बन रहा है। जिसको लेकर उसमे काम कर रहे मजदूर दीवार घेर कर रहे है। गुरुवार की दोपहर अंकित कुमार गांव में स्थित बगीचे में खेल रहा था। तभी तेज आंधी चलने लगी। जिसके बाद उसकी दादी कौशल्या देवी उसे खोजने के लिए बगीचे में गई थी।
इसके बाद जब वह अपने पोते अंकित कुमार को लेकर वापस घर लौट रही थी और लौटने के क्रम में वे दोनों दीवार से सट कर गुजर रही थी। उसी दौरान तेज आंधी के कारण दीवार दोनों पर गिर पड़ा। जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना मौके पर पहुंचे। जिसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया। बताया जाता है
कि मृतका कौशल्या देवी को दो पुत्र विनय राम, अखिलेश राम व दो पुत्र रिंकू देवी एवं डिंपल देवी है।। जबकि मृत छात्र अंकित कुमार अपने दो भाई में बड़ा था। उसके परिवार में मां एवं भाई अविनाश कुमार है। घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है। इस घटना के बाद मृतकों परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।