बक्सर के लिए दिल में है कई इच्छाएं, युवाओं के लिए टेªनिंग सेंटर का करूंगा संचालन - डीआईजी

बक्सर की मिट्टी काफी उर्वरा है, खासकर यहां के युवाओं की मेधा, क्षमता तथा लगनशीलता काबिले तारीफ है, जिसके बल पर जिले के युवा अब देश व दुनिया में नाम रौशन कर रहे है।

बक्सर के लिए दिल में है कई इच्छाएं, युवाओं के लिए टेªनिंग सेंटर का करूंगा संचालन - डीआईजी

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर की मिट्टी काफी उर्वरा है, खासकर यहां के युवाओं की मेधा, क्षमता तथा लगनशीलता काबिले तारीफ है, जिसके बल पर जिले के युवा अब देश व दुनिया में नाम रौशन कर रहे है। उक्त बातें सीमा सुरक्षा बल में बतौर डीआईजी बांग्लादेश की सीमा पर तैनात व जिले के महदह गांव निवासी अनिल कुमार सिंह ने कही। महदह निवासी भगवती प्रसाद सिंह के दूसरे बेटे अनिल कुमार सिंह बीएसएफ में अधिकारी है। खुद भगवती प्रसाद सिंह प्रखंड विकास पदाधिकारी रहे है।  

विलक्षण प्रतिभा के धनी अनिल का चयन सीमा सुरक्षा बल में अधिकारी के रूप में होने के बाद उन्होंने जान की परवाह छोड़ नक्सलियों के खिलाफ कई सफल ऑपरेशन किए। वे मध्य प्रदेश के नक्सली इलाके में पदस्थापित थे, जहां उनके बेहतर कार्यों के बाद विभाग ने उन्हें पदोन्नति करते हुए डीआईजी बनाकर बांग्लादेश के सीमा की सुरक्षा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। उनके जिम्मे ही बांग्लादेश की सीमा की सुरक्षा की जिम्मेवारी है। 

अनिल ने कहा कि बक्सर जिले के युवाओं के लिए उनके पास कई योजनाएं है। दिल में इच्छाओं की कोई कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत होने के बाद वे बक्सर के युवाओं को सही मार्गदर्शन व उनके राष्ट्रभक्ति का जज्बा भरने के लिए टेªनिंग सेंटर चलाएंगे। 

बक्सर पर विशेष चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि बचपन में वे महदह गांव से क्रिकेट का मैच खेलने के लिए नदाव जाया करते थे। हर पर्व त्यौहार में ग्रामीण परिवेश में लोगों के साथ समय बिताना उन्हें काफी पसंद है तथा यहां की मिट्टी की याद उन्हें सताती रहती है।

 बता दें कि इसी गांव की रहने वाली दीक्षा कुमारी ने पिछले दिनो जार्जियॉ के बटुमी शहर में आयोजित एशियाई चैंपियनशीप वुशु प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीत दुनियाभर में बक्सर का नाम रौशन की थी। वही, अब उसी गांव के अनिल के जिम्मे बांग्लादेश सीमा पर देश की सुरक्षा की बड़ी जिम्मेवारी मिली है। अनिल के डीआईजी के रूप में प्रोन्नति मिलने पर परिवार समेत पूरे गांव में उत्साह का माहौल है। अनिल ने कहा कि उनके रहते देश की सीमा पर कोई खतरा नहीं आएगा।