लंबित कांडो का शीघ्र निष्पादन करें अनुसंधानकर्ता - एसपी
एसपी शुभम आर्य ने शनिवार को सिकरौल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार व कुर्की पंजियों का अवलोकन किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

- एसपी ने किया सिकरौल थाने का निरीक्षण, दिए कई आवश्यक निर्देश
केटी न्यूज/नावानगर
एसपी शुभम आर्य ने शनिवार को सिकरौल थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने गुंडा पंजी, आगन्तुक पंजी, लोक शिकायत पंजी, केश डायरी, वारंट, इश्तिहार व कुर्की पंजियों का अवलोकन किया एवं कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एसपी ने अनुसंधानकर्ताओं को लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। सिकरौल थाना के प्रतिवेदित कांडो का अनुसंधान की समीक्षा की गई। सीसीटीएनएस थाना सिरिस्ता संबंधित कार्याे की अद्यतन रखने का निर्देश गया।
पंजी संधारण के बिंदु पर अद्यतन रखने, राज्य से बाहर के अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं सत्यापन के लिए टीम बनाकर कार्रवाई करने, लंबित कांडों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने, सुरक्षा व्यव्यस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप अन्य वित्तिय संस्थाओं आदि पर विशेष निगरानी रखने आदि का निर्देश दिया गया।
एसपी ने इस दौरान कहा पुलिस कर्मियों को होली के मद्देनजर शराब तस्करों को विशेष नजर रखने का निर्देश दिया। एसपी के इस निरीक्षण के दौरान पुलिसकर्मियों की बेचैनी बढ़ी रही।