एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूले जुर्माना

एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, वसूले जुर्माना

- नया भोजपुर, मुरार, कोरानसराय व डुमरांव पुलिस ने चलाया अभियान

केटी न्यूज/डुमरांव

एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर डुमरांव अनुमंडल की पुलिस ने मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना कागजात तथा हेलमेट के चलने वाले वाहन चालकों से जुर्माना भी वसूला गया। वाहन चेकिंग अभियान का नेतृत्व खुद एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार एसडीपीओ के नेतृत्व में

नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर सब्जी मंडी के पास अभियान चला बाइक चालकों से 15 हजार रूपए जुर्माना वसूले। वही कोरानसराय थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के नेतृत्व में 4 हजार तथा मुरार पुलिस द्वारा 500 रूपए का जुर्माना वसूला गया। जबकि रशीद के अभाव में डुमरांव पुलिस वाहन चालकों से जुर्माना नहीं

वसूल सकी। पुलिस के इस तेवर से बाइक चालकों की मुश्किलें बढ़ी रही। बाइक चालक पुलिस की जांच से बचने के लिए दूसरे रास्ते से बचकर निकलते देखे गए। इस दौरान पुलिस द्वारा कागजातों के साथ ही डिक्की आदि की चेकिंग कर शराब व हथियारों की टोह भी ले रहे थे। लेकिन किसी भी थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शराब तस्कर या अपराधी नहीं पकड़े गए। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि रूटीन जांच के तहत यह अभियान चलाया गया था।