कोयला डम्प से हलकान चौसा के ग्रामीणों ने सदर विधायक से लगाई गुहार

चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों की परेशानियां गुरुवार को उस वक्त फूट पड़ीं, जब सदर विधायक आनंद मिश्रा गांवों के दौरे पर पहुंचे। लंबे समय से अनसुनी समस्याएं लोगों ने विधायक के सामने बेझिझक रखीं, लेकिन सबसे तीखा विरोध प्लांट के कोयला डम्प को लेकर देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी ने पूरे इलाके को धूल और प्रदूषण में झोंक दिया है।

कोयला डम्प से हलकान चौसा के ग्रामीणों ने सदर विधायक से लगाई गुहार

-- विधायक ने ठेकेदार को लताड़ा, लापरवाही पर कार्रवाई की दी चेतावनी

-- ग्रामीण बोले, कोयले की धूल से गांव में फैल रहा है प्रदूषण, सांस लेना मुश्किल 

केटी न्यूज/चौसा

चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में ग्रामीणों की परेशानियां गुरुवार को उस वक्त फूट पड़ीं, जब सदर विधायक आनंद मिश्रा गांवों के दौरे पर पहुंचे। लंबे समय से अनसुनी समस्याएं लोगों ने विधायक के सामने बेझिझक रखीं, लेकिन सबसे तीखा विरोध प्लांट के कोयला डम्प को लेकर देखने को मिला। ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार की मनमानी ने पूरे इलाके को धूल और प्रदूषण में झोंक दिया है।ग्रामीणों के मुताबिक कोयला डम्पिंग बिना किसी सुरक्षा इंतजाम और मानक प्रक्रिया के की जा रही है। इससे घरों, खेतों और पेड़-पौधों पर काले धूल की मोटी परत जम गई है।

लोग धूलकणों की वजह से आंख, सांस और त्वचा संबंधी दिक्कतों से जूझ रहे हैं। ग्रामीणों ने विधायक से कहा कि हमारा जीना मुश्किल हो गया है, खेत बर्बाद हो रहे हैं, बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, फिर भी ठेकेदार अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा है। स्थिति की गंभीरता देखते हुए विधायक आनंद मिश्रा मौके पर ही ठेकेदार से फोन पर बात में सख्त हो गए। उन्होंने पूछा कि बिना बेसिक व्यवस्था, ढलान, पानी के छिड़काव और सुरक्षा कवच के डम्पिंग आखिर शुरू कैसे कर दी गई। विधायक ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि तत्काल सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए, तो विभागीय स्तर पर कड़ी कार्रवाई तय है।

कोयला डम्प ही नहीं, ग्रामीणों ने अन्य मुद्दों पर भी अपनी नाराजगी जताई। अचानक बढ़ाए गए होल्डिंग टैक्स को लोगों ने “अनुचित बोझ” बताया। किसानों ने शिकायत की कि जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से हर साल फसलें जलजमाव में बर्बाद हो जाती हैं। चौसा बाजार में बढ़ते अतिक्रमण से आवागमन बाधित है, जिससे आए दिन दुर्घटनाओं की नौबत आती है। पैक्स में धान खरीद को लेकर भी सवाल उठे, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार के नाम पर कई बार खरीद दर्ज कर अनियमितता को बढ़ावा दिया जा रहा है।

विधायक ने सभी शिकायतें गंभीरता से सुनी और आश्वासन दिया कि इनमें से हर मुद्दा संबंधित विभागों और अधिकारियों के सामने मजबूती से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और जल्द ही समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।चौसा के गांवों में इस दौरे ने एक बार फिर सामने ला दिया है कि कोयला डम्प से लेकर टैक्स और जलनिकासी तक कई समस्याएं वर्षों से ठंडे बस्ते में पड़ी हैं। लेकिन ग्रामीणों को उम्मीद है कि विधायक के हस्तक्षेप के बाद अब कार्रवाई होगी और उनकी जिंदगी फिर से सामान्य पटरी पर लौटेगी।