दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का विशेष शिविर आयोजित
प्रखंड परिसर में सोमवार को दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का विशेष शिविर आयोजित किया गया।
केटी न्यूज/डुमरांव
प्रखंड परिसर में सोमवार को दिव्यांगों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का विशेष शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में दिव्यांगजनों के दिव्यांगता प्रमाण पत्र और यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन के साथ पुराने दिव्यांगता प्रमाण पत्र का निबंधन, मोटर ट्राई साइकिल के लिए आवेदन व सहायक उपकरण के लिए आवेदन लिये गये। इस शिविर में 75 आवेदकों ने यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवेदन सौंपा। शिविर में कुल पांच टेबलों पर महिला व पुरुष आवेदकों की भीड़ रही। प्रखंड विकास पदाधिकारी संदीप कुमार पांडेय ने बताया कि जिन दिव्यांगों का अभी तक दिव्यांग प्रमाण पत्र नहीं बना है या पुराना है, उन्हें विभागीय पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। इन आवेदकों के आवेदन की जांच कर उन्हें लाभ दिया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपने अधिकारों के लिए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने में मदद मिलेगी। मौके पर पीडब्ल्यूडी संघ के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय, अनुमंडल अध्यक्ष विशोखानंद चंद, प्रखंड अध्यक्ष विष्णु पासवान, मो कासिम, अभिनय मिश्रा, चिंता देवी, दीपक राम सहित सभी पंचायतों के मुखिया व विकास मित्र मौजूद रहे।