राजपुर थाने का सदर डीएसपी ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
राजपुर थाने का सदर डीएसपी धीरज कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। जहां मौजूद पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा सभी कांडों के फाइलों का बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया।
केटी न्यूज/राजपुर
राजपुर थाने का सदर डीएसपी धीरज कुमार ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। जहां मौजूद पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष संतोष कुमार द्वारा सभी कांडों के फाइलों का बारी-बारी से प्रस्तुत किया गया। सदर डीएसपी ने सभी फाइलों को खंगालने के बाद लंबित पड़े कांडों के निष्पादन के लिए पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया तथा रात्रि गश्ती और शराब कारोबारी के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए। वही डीएसपी ने शराब कांड में द्वारा थाने में जप्त वाहनों की भी जांच पड़ताल की गई। मौके पर राजपुर के अपर थानाध्यक्ष रोशन अली, अनीशा भारती, जयप्रकाश सिंह, वशिष्ठ यादव सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।