भारत रत्न डॉ. राधाकृष्णन सम्मान समारोह आज 30 गुरुजनों को सम्मानित करेगा केशव टाइम्स
बक्सर जिले से संचालित डिजिटल अखबार केशव टाइम्स की ओर से गुरुवार को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
केशव टाइम्स की ओर से हो रहा कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर जिले से संचालित डिजिटल अखबार केशव टाइम्स की ओर से गुरुवार को भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। डुमरांव के होटल आनंद विहार में इसका आयोजन शाम पांच बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देकर बच्चों का भविष्य गढ़ रहे शिक्षकों और शिक्षण संस्थान के प्रमुखों को सम्मानित किया जाएगा। केशव टाइम्स ग्रुप के सीईओ और पत्रकार अरविंद चौबे उर्फ चुन्नू चौबे ने बताया कि समारोह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य गुरुजनों को सम्मानित कर उनमें उत्साह का संचार करना है ताकि अपनी सेवा से शिक्षा का अलख जगाते रहें।
कार्यक्रम में इन गुरुजनों का किया जाएगा सम्मान
1. डॉ. रमेश सिंह, निदेशक- संत जॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, डुमरांव
2. ब्रह्मा ठाकुर, निदेशक- राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल, डुमरांव
3. चिंटू कुमार पाठक , प्रधानाचार्य - डीएवी पब्लिक स्कूल, डुमरांव
4. टी एन चौबे, चेयरपर्सन - कैंब्रिज स्कूल, डुमरांव
5. अजय कुमार पांडेय, निदेशक - सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल, डुमरांव
6. प्रदीप पाठक, निदेशक- हेरिटेज स्कूल, अहिरौली बक्सर
7. डॉ. रजनीश कुमार दुबे, निदेशक - द लिजेंड स्कूल, डुमरांव
8. जय प्रकाश सिंह, निदेशक - रेडिएंट पब्लिक स्कूल, बक्सर
9. प्रदीप राय, चेयरपर्सन - बिरला ओपेन माइंड्स स्कूल, बक्सर
10. डॉ. अभिषेक कुमार, निदेशक - एसओई, कॉमर्स क्लासेज, डुमरांव
11. डॉ. शोभा सिंह, प्राचार्य - सुमित्रा महिला कॉलेज, डुमरांव
12. राजीव कुमार पाठक, निदेशक - न्यू वुडस्टॉक स्कूल, डुमरांव
13. डॉ. अश्फाक, प्रधानाचार्य - सीपीएसएस, प्लस टू स्कूल, डुमरांव
14. सचिंद्र तिवारी, प्रधानाचार्य - महारानी उषारानी प्लस टू स्कूल डुमरांव
15. अनुराग कुमार मिश्र, प्रधानाचार्य - राज हाई स्कूल, डुमरांव
16. डॉ. मनीष कुमार शशि, शिक्षक - प्लस टू उच्च विद्यालय, सिमरी
17. आरती केशरी, शिक्षिका - महारानी उषारानी बालिका मध्य विद्यालय, डुमरांव
18. चंदन मिश्र, निदेशक - अनंत विजयम स्कूल, डुमरांव
19. महान तिवारी, निदेशक - दी एसेंट स्कूल, डुमरांव
20. मिस्टर मनोज, निदेशक - यूआईइसीसी, डुमरांव
21. सन्नी वर्मा, निदेशक - फिजिक्स क्लासेस, डुमरांव
22. डॉ. आर राघवन, निदेशक - पाथ वे वर्ल्ड स्कूल, डुमरांव
23. डॉ. विजय कुमार मिश्रा, प्रधानाध्यपक- एमपी हाईस्कूल, बक्सर
24. नंद कुमार सिंह, निदेशक - एमडीजे पब्लिक स्कूल, सोनवर्षा
25. अमरेंद्र राजेश, निदेशक - द अमेटी स्कूल, सोनवर्षा
26. मनोरंजन कुमार, निदेशक - अयानत कुशल युवा प्रशिक्षण केंद्र, डुमरांव
27. दीपक कुमार, निदेशक - ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल, नावानगर
28. विनय कुमार, निदेशक - बचपन प्ले स्कूल, डुमरांव (बक्सर)
29. भवेश कुमार तिवारी, प्रधानाध्यापक - उत्क्रमित उच्च विद्यालय छोटका सिंघनपुरा (बक्सर)
30. मोहित प्रधान, निदेशक - ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल, ढकाइच