धनतेरस पर भारतीय मार्किट हुई मालामाल, जमकर कर की लोगों ने खरीददारी
धनतेरस पर नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है।आज के दिन जेवरात, बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान, कंप्यूटर, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का सामान विशेष रूप से खरीदे जाते हैं।
केटी न्यूज़/दिल्ली
धनतेरस पर नई वस्तु खरीदना शुभ माना जाता है।आज के दिन जेवरात, बर्तन, रसोई का सामान, वाहन, कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक्स, बिजली का सामान, कंप्यूटर, मोबाइल, बही खाते, फर्नीचर, एकाउंटिंग का सामान विशेष रूप से खरीदे जाते हैं।ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्डस्मिथ फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज अरोरा ने बताया कि धनतेरस पर लगभग 20 हजार करोड़ का सोना और 2500 करोड़ की चांदी बिकने की उम्मीद है।
कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि 'वोकल फॉर लोकल' अभियान को व्यापक समर्थन मिल रहा है. लोग भारतीय सामानों की जमकर खरीदारी कर रहे हैं।चाइनीज सामानों की बिक्री काफी प्रभावित हुई है।चीन को लगभग 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपये के व्यापार की चपत लगी है।उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के आह्वान पर कैट ने देश भर के व्यापारिक संगठनों से आग्रह किया है कि भारतीय महिला, कुम्हार, कारीगर की दिवाली से संबंधित सामान की बिक्री बढ़ाने में मदद हुई।
आज लगभग 20 हजार करोड़ रुपये कीमत का 25 टन सोना बेचा।इसी तरह देश भर में 2,500 करोड़ रुपये कीमत के 250 टन चांदी की बिक्री हुई।पिछले वर्ष सोने का भाव 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम था।अब बढ़कर 80 हजार के पार हो चुका है।चांदी का भाव भी पिछले वर्ष के मुकाबले 70 हजार से बढ़कर 1 लाख को पहुंच गया है।धनतेरस के खास मौके पर कारोबार ने जोर पकड़ लिया है।कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के अनुसार, इस बार धनतेरस पर देशभर में लगभग 60 हजार करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है।