कांग्रेस का आरोप- सांसदों को बांटी गई संविधान की कॉपी की प्रस्तावना से समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष शब्द हटाए, जानिए क्या है सच्चाई
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई संसद के उद्घाटन के दौरान सांसदों को संविधान की जो कॉपी बांटी गई है, उसमें छपी प्रस्तावना से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटा दिए गए हैं। इसपर बीजेपी ने कहा कि कॉपी में मूल संविधान की प्रस्तावना शामिल की गई है। बता दें कि संविधान की मूल प्रस्तावना में ये दोनों शब्द नहीं थे। संविधान की प्रस्तावना में ये दोनों शब्द 1976 में 42वें संशोधन के जरिए शामिल किए गए थे।

केटी न्यूज़, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नई संसद के उद्घाटन के दौरान सांसदों को संविधान की जो कॉपी बांटी गई है, उसमें छपी प्रस्तावना से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्द हटा दिए गए हैं। इसपर बीजेपी ने कहा कि कॉपी में मूल संविधान की प्रस्तावना शामिल की गई है। बता दें कि संविधान की मूल प्रस्तावना में ये दोनों शब्द नहीं थे। संविधान की प्रस्तावना में ये दोनों शब्द 1976 में 42वें संशोधन के जरिए शामिल किए गए थे।