फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने दिया भयमुक्त माहौल में मतदान का संदेश

जिले में प्रथम चरण के तहत छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। विस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है। रविवार को डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर आए अर्द्धसैनिक बलों द्वारा नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

फ्लैग मार्च निकाल पुलिस ने दिया भयमुक्त माहौल में मतदान का संदेश

-- डुमरांव थानाध्यक्ष के नेतृत्व में अर्द्धसैनिक बलों ने नगर व आस पास के इलाकों में किया फ्लैग मार्च

-- फ्लैग मार्च से उपद्रवी तत्वों में मच गया था हड़कंप, छह नवंबर को है विस चुनाव की वोटिंग

केटी न्यूज/डुमरांव

जिले में प्रथम चरण के तहत छह नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। विस चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने अभी से ही कमर कस ली है। रविवार को डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में चुनाव के मद्देनजर आए अर्द्धसैनिक बलों द्वारा नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला गया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष संजय ने बताया कि इस फ्लैग मार्च का उदेश्य मतदाताओं को बिना किसी भय या लालच के मतदान के लिए प्रेरित करना तथा उपद्रवी तत्वों, तस्करों व अपराधियों को यह संदेश देना था कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।  फ्लैग मार्च में शामिल जवानों ने शहर के अलावे महरौरा, बनकट आदि गांवो में भी मार्च कर उपद्रवी तत्वो में हड़कंप मचा दिया। 

थानाध्यक्ष ने कहा कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है। इसके लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फ्लैग मार्च के अलावे फरार अपराधियों व वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जाएगा तथा किसी भी सूरत में उपद्रव फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। 

फ्लैग मार्च के दौरान थानाध्यक्ष ने कई मतदाताओं से बातचीत कर उन्हें भयमुक्त हो तथा बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने की नसीहत भी दी तथा कहा कि यदि उन्हें कोई डराने या लालच दिखाने का प्रयास करे तो तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दे। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले थाना क्षेत्र के सभी गांवों में फ्लैग मार्च निकाला जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान पुलिस के द्वारा बूथों के भौतिक सत्यापन का काम भी किया जा रहा है। 

फ्लैग मार्च में थानाध्यक्ष के साथ डुमरांव थाने के एसआई मतेन्द्र कुमार समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा अर्द्धसैनिक बलों के जवान शामिल थे।