मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए मसर्हियां पैक्स से जुड़े किसानों ने किया प्रदर्शन

बुधवार को चौगाईं प्रखंड कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मसर्हियां के दर्जनों ग्रामीण अचानक बीडीओ कार्यालय पहुंच गए तथा पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तथा पूर्व में जमा किए गए आवेदन के पावती रशीद की मांग करने लगे।

मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए मसर्हियां पैक्स से जुड़े किसानों ने किया प्रदर्शन

- किसानों के दबाव के बाद कुछ लोगों को दिया गया पावती रशीद

- बोली बीडीओ सिस्टम के तहत किया जा रहा है काम

केटी न्यूज/चौगाईं

बुधवार को चौगाईं प्रखंड कार्यालय में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब मसर्हियां के दर्जनों ग्रामीण अचानक बीडीओ कार्यालय पहुंच गए तथा पैक्स चुनाव के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़वाने तथा पूर्व में जमा किए गए आवेदन के पावती रशीद की मांग करने लगे। 

पहले तो बीडीओ संजू कुमारी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब लोग शांत नहीं हुए तो बीडीओ ने कहा कि सभी को सिस्टम के तहत पावती रशीद दिया जाएगा। उन्होंन तत्काल मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए आवेदन देने वालों को लाइन लगा कतार में खड़ा होने तथा पहचान के लिए आधार कार्ड दिखाने का निर्देश दिया। इस दौरान वहा मौजूद प्रखंड सहकारित पदाधिकारी राजू कुमार ने भी कहा कि सभी किसानों को सिस्टम के तहत ही पावती दिया जाएगा तथा मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। 

इस दौरान कई लोग तो आधार कार्ड नहीं लाने के कारण किनारे खिसक गए, जबकि आधार कार्ड लाने वाले सरोज कुमार, सुभाष सिंह, पूजा देवी, हरे राम सिंह, नीरज कुमार, विकाश कुमार, उषा देवी, उर्मिला कुमारी, अमित कुमार, गीता देवी समेत कई अन्य लोगों को बीडीओ ने पावती रशीद दिया और कहा कि नियमों के मुताबिक ही मतदाता सूची में नाम जोड़ा जाएगा। वही, पावती रशीद मिलने के बाद लोगों ने कहा कि उनका नाम इस बार मतदाता सूची में जुड़ना चाहिए।

पैक्स की राजनीति से लगाव रखने वाले व्यक्ति के इशारे पर पहुंचे थे ग्रामीण

बीडीओ की माने तो मसर्हिया पैक्स चुनाव से लगाव रखने वाले एक व्यक्ति के इशारे पर ही लोग यहां आए थे। बीडीओ ने बताया कि पूर्व में इस पैक्स के मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए 375 आवेदन दिए गए है। एक व्यक्ति सभी की पावती रशीद मांग रहा था, लेकिन मैने मना कर दिया और कहा कि सिस्टम के अनुसार एक-एक कर सभी की पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही उन्हें पावती रशीद दी जाएगी। इसके बाद ही लोग यहां आए थे। बीडीओ और बीसीओ ने बताया कि मतदाता सूची का प्रकाश तथा पैक्स का चुनाव पूरे पारदर्शी तरीके व निष्पक्ष रूप से कराया जाएगा। बता दें कि मसर्हियां पैक्स का चुनाव प्रथम चरण के तहत 26 नवंबर को होने जा रहा है। इसके लिए 25 अक्टूबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा।

काफी कठिन होने जा रही है मसर्हिया पैक्स की लड़ाई 

पैक्स के राजनीति के जानकारों का कहना है कि इस बार मसर्हिया पैक्स का चुनाव काफी कठिन होने जा रहा है। एक तरफ जहां नये उम्मीद्वार चुनाव जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे है तो दूसरी तरफ निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष भी अपनी कुर्सी बचाने की जुगत में जुट गए है। जानकारों का कहना है कि इस बार का पैक्स चुनाव को लेकर अभी से महौल गरमा गया है। बुधवार को चौगाईं प्रखंड कार्यालय पर इसका नजारा देखने को भी मिला।