डीएम के आदेश पर भी नहीं हटा रास्ते का गैरेज
- बुनियाद केन्द्र आने-जाने वाले रास्ते के बीचोबीच बना है पीएचसी का गैरेज
केटी न्यूज/डुमरांव
दिव्यांगों के इलाज और अभ्यास के लिए डुमरांव प्रखंड कार्यालय में दो मंजिला बुनियाद केन्द्र बना हुआ है। इस दिव्यांग केन्द्र में जाने के लिए पीएचसी से होकर गुजरना पड़ता है। बुनियाद केन्द्र जाने वाले रास्ते में पीएचसी का गैरेज बना हुआ है। लिहाजा दिव्यांगों का लाना वाला वाहन वहां तक नहीं पहुंच पाता है, जिससे उन्हे गोद में उठाकर लाना और ले जाना पड़ता है। इस गैरेज को हटाने के लिए बुनियाद केन्द्र प्रबंधन ने डीएम को वस्तु स्थिति को अवगत कराते हुए गैरेज को हटाने की मांग की थी।
डीएम अंशुल अग्रवाल ने अपने अधिकारियों को भेज वस्तु स्थित की रिपोर्ट मांगी थी। रिपोट के अनुसार गैरेज को हटाना जरूरी बताया गया था। डीएम ने दो माह पहले ही गैरेज को हटाने के लिए पीएचसी प्रभारी को आदेश निर्गत कर दिया और उसकी कॉपी बुनियाद केन्द्र प्रबंधन को भी भेजा गया। डीएम के आदेश आते ही बुनियाद केन्द्र प्रबंधन इस गैरेज को हटाने के लिए पीएचसी प्रभारी डार. आर बी प्रसाद पर दबाव बनाने लगा, लेकिन अभी तक उक्त गैरेज को वहां से हटाया नहीं गया है,
जिससे आज की तारीख में भी दिव्यांग उसी सकरा और गढ्ढेनुमा रास्ते से आने-जाने पर मजबूर हैं। बता दें की इस बुनियाद केन्द्र में दिव्यांग के डाक्टर, आंख, कान, नाक के विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवा देते हैं। पूरे अनुमंडल क्षेत्र के दिव्यांग इस बुनियाद केन्द्र में पहुंचते हैं। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि रास्ता नहीं होने से उन्हें कितनी परेशानी होती होगी।