रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में शिक्षक सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

प्रखंड के प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की जबकि संचालन श्यामनारायण ठाकुर ने किया। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और थानाध्यक्ष संजय पासवान ने दीप प्रज्वलित कर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।

रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में शिक्षक सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

केटी न्यूज/राजपुर

प्रखंड के प्लस टू रघुवंशी कुंवरी उच्च विद्यालय में गुरुवार को शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने की जबकि संचालन श्यामनारायण ठाकुर ने किया। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार और थानाध्यक्ष संजय पासवान ने दीप प्रज्वलित कर एवं सर्वपल्ली राधाकृष्णन की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर समारोह का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों के साथ शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु-शिष्य परंपरा बिहार की धरोहर है। उन्होंने कहा कि गुरु केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं देते बल्कि सामाजिक जीवन जीने की राह भी दिखाते हैं। राधाकृष्णन के आदर्शों को आत्मसात कर ही हम समाज में एक बेहतर पहचान बना सकते हैं।

.

बीईओ ज्ञानू प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक वह दीपक हैं, जो स्वयं जलकर दूसरों को राह दिखाते हैं। बच्चों को चाहिए कि वे अपने शिक्षकों की मेहनत से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें। वहीं, शिक्षक धनंजय कुमार ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माता हैं और उनके निर्देशन में ही छात्र देश के आदर्श नागरिक बनते हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समारोह की गरिमा को और बढ़ाया। छात्राओं रागिनी, काजल, अंजली, गुड़िया और छोटी मधु ने पारंपरिक झिझिया नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा प्रज्ञा दूबे और दिलीप कुमार ने भी सराहनीय प्रदर्शन किया।