होमगॉर्ड बहाली के दौड़ प्रतियोगिता में धांधली का आरोप लगा अभ्यर्थियों ने काटा बवाल
दरअसल दौड़ प्रतियोगिता में असफल होने के बाद छात्र धांधली का आरोप लगा रहे थे। युवाओं ने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो रही है। उनका कहना है कि ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर उन्हें बाहर कर दिया जा रहा है, जबकि निर्धारित अवधि के अंदर वे मानक के अनुरूप दौड़ पूरी कर ले रहे है।

- सदर डीएसपी के समझाने पर शांत हुए अभ्यर्थी, बोले डीएसपी दौड़ में असफल होने के बाद लगा रहे थे आरोप
केटी न्यूज/बक्सर
पुलिस लाईन में चल रहे होमगॉर्ड बहाली के फिजीकल टेस्ट के दौरान सोमवार को अभ्यर्थियों ने धांधली का आरोप लगा बवाल काटा।
दरअसल दौड़ प्रतियोगिता में असफल होने के बाद छात्र धांधली का आरोप लगा रहे थे। युवाओं ने आरोप लगाया कि चयन प्रक्रिया में भारी गड़बड़ी हो रही है। उनका कहना है कि ग्राउंड में दौड़ पूरी करने के बावजूद महज एक या दो सेकंड का हवाला देकर उन्हें बाहर कर दिया जा रहा है, जबकि निर्धारित अवधि के अंदर वे मानक के अनुरूप दौड़ पूरी कर ले रहे है।
नाराज युवाओं ने पुलिस केंद्र के बाहर जमकर हंगामा मचाया और सड़क पर जाम लगा दिया। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई थी तथा परिचालन पूरी तरह से ठप हो गया था। अभ्यर्थियों के हंगामे के कारण पुलिस लाईन के बाहर करीब एक घंटे तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।
प्रदर्शन कर रहे युवाओं की मांग थी कि होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया को आर्मी की तर्ज पर निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराया जाए, ताकि किसी के साथ अन्याय न हो। इसकी जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी धीरज कुमार समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुचे तथा अभ्यर्थियों को समझा बुझाकर शांत कराया। इसके बाद डीएसपी ने अभ्यर्थियों को कंप्यूटर कक्ष में ले जाकर चिप दिखा उन्हें आश्वत किया, इसके बाद ही अभ्यर्थी शांत हो अपने घर लौटे।
बयान
दौड़ प्रतियोगिता में असफल होने वाले अभ्यर्थी धांधली का आरोप लगा हंगामा मचा रहे थे। अभ्यर्थियों को साक्ष्य दिखा संतुष्ट किया गया। जिसके बाद वे वापस घर लौटे। बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराया जा रहा है। - धीरज कुमार, सदर डीएसपी, बक्सर