पांचवे दिन वाराणसी से बरामद हुआ चौसा से गायब बी-सैप का जवान
चौसा के निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट के सुरक्षा में आया बिहार विशेष सहस्त्र बल का लापता जवान अल्ताफ को यूपी पुलिस की मदद से मुफस्सिल पुलिस ने वाराणसी के गंगा घाट से सुरक्षित बरामद कर लिया है।
- प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा है जवान के गायब होने का मामला, साधी चुप्पी
केटी न्यूज/चौसा
चौसा के निर्माणाधीन 1320 मेगावॉट थर्मल पॉवर प्लांट के सुरक्षा में आया बिहार विशेष सहस्त्र बल का लापता जवान अल्ताफ को यूपी पुलिस की मदद से मुफस्सिल पुलिस ने वाराणसी के गंगा घाट से सुरक्षित बरामद कर लिया है। जिसे मुफस्सिल थाना लाया गया, जहां से न्यायालय के समक्ष भेंजा गया। हालांकि, इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से जवान ने चुप्पी साध ली है। वही, पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ रहा है। उसे वाराणसी से लाने वाले मुफस्सिल थाने के एसआई चन्दन कुमार ने बताया कि लापता बिहार विशेष सहस्त्र बल जवान अल्ताफ को ढूढ़ना थोड़ा मुश्किल था। क्योंकि, उसने मोबाईल आदि सब कुछ स्थानीय बेस कैंप में छोड़ दिया था। हालांकि, तकनीकी प्रयोग से जवान का ट्रेस मिला, जिसके आधार पर उसकी खोजबीन की गई। पहले अखौरीपुर गोला स्थित सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि वह बक्सर की ओर गया है। फिर जब बक्सर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया तो एटीएम से रुपये निकालते भी दिखा तथा रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी के आधार पर उसे वाराणसी की तरफ जाने वाली टेªन पकड़ने की जानकारी पुलिस को मिली। इसके बाद स्थानीय पुलिस ने उसकी फोटो यूपी के कई थानों को भेजी। वह सोशल मीडिया पर चल रहे फोटो के आधार पर उसे वाराणसी गंगा घाट पर देखा गया। जिसके आधार पर लंका थाना पुलिस को सूचित किया गया। वही, इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी गई। जहा पुलिस टीम व उसका भाई अशफाक अंसारी लंका थाना पहुंच कागजी कार्रवाई पूरी कर मुफस्सिल थाने लाए।जवान के भाई ने बताया वर्ष 2017 में डाटा ऑपरेटर के तहत कार्य करता था। उसी समय व प्रेम के मोहपाश में आ गया। उसका किसी युवती से चक्कर था। जिससे बातचीत होना बंद हो जाने से वह परेशान चल रहा था। इससे पहले भी डिप्रेशन में एक्सीडेंट हो चुका है। कुछ दिनों इलाज के बाद वह पिछले 22 अगस्त को ड्îूटी पर वापस लौटा। लेकिन, 26 अगस्त को फिर से डिप्रेशन में आने के बाद अचानक गायब हो गया है। इस समय वह मानसिक तनाव के दौर से गुजर रहा है। पूछने पर उसने कहा वह एकांत और सबसे अलग रहना चाहता है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि एफआइआर के आधार पर सबसे पहले अखौरीपुर गोला पर लगे सीसीटीवी खंगाले गए, जहा वह बक्सर की ओर जाते दिखाई दिया था। उसके बाद बक्सर स्टेशन केे पास मुसाफिर गंज स्थित एटीएम से पैसा निकालने का डिटेल मिला। थाने को भेजे गए फोटो के बाद वाराणसी लंका पुलिस की मदद से इसे सुरक्षित बरामद किया गया।