प्रताप सागर हिंसक झड़प, एक जख्मी, पुलिस ने दोनों तरफ के 240 लोगों पर किया एफआईआर
बुधवार को प्रताप और चिलहरी के ग्रामीणों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले में किसी पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के 20-20 नामजद तथा 100-100 अज्ञात समेत कुल 240 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।

-- दूसरे दिन भी एफआईआर दर्ज कराने नहीं आया कोई पक्ष, पुलिस ने उठाया एहतियाती कदम
-- दोनों पक्षों के 20-20 नामजद व 100-100 अज्ञात पर दर्ज कराई गई है प्राथमिकी
केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार को प्रताप और चिलहरी के ग्रामीणों के बीच हुए हिंसक झड़प मामले में किसी पक्ष ने एफआईआर दर्ज नहीं कराया है। हालांकि, पुलिस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोनों पक्षों के 20-20 नामजद तथा 100-100 अज्ञात समेत कुल 240 लोगों पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार करने के प्रयास में जुट गई है।
बता दें कि बुधवार को प्रतापसागर में बच्चों के विवाद में दोनों गांव के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई, जिसमें प्रतापसागर निवासी व राजद से जुड़े मनीष कुमार यादव जख्मी हो गए।घटना की सूचना पर एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी के साथ ही चार थानों की पुलिस टीम पहुंची, इसके बाद स्थिति नियंत्रित हुई।
इस दौरान करीब घंटाभर प्रताप सागर रणक्षेत्र बना हुआ था। वहीं, प्रताप सागर के युवकों ने एक स्कार्पियो तोड़े जाने का आरोप भी लगाया।पुलिस ने इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया है। पुलिस द्वारा दर्ज कराया गया एफआईआर इस बात का प्रमाण है। एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि किसी भी सूरत में उपद्रवियों को बख्शा नहीं जाएगा।
क्षेत्र में अशांति का माहौल काम करने वाले लोगों पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस अभियुक्तों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।