बालू मॉफियाओं पर कार्रवाई, डीएम ने पूरी रात चलाया अभियान, बालू लदे 94 ट्रकों पर लगाया साढ़े नौ लाख का जुर्माना
बालू मॉफियाओं पर कार्रवाई, डीएम ने पूरी रात चलाया अभियान, बालू लदे 94 ट्रकों पर लगाया साढ़े नौ लाख का जुर्माना
- डुमरांव में एनएच 120 पर टिचर टेªनिंग कॉलेज के पास सर्द रात में डटे रहे डीएम व डीटीओ
- प्रशासन की कार्रवाई से ट्रक चालकों व बालू मॉफियाओं में मच गया है हड़कंप
केटी न्यूज/डुमरांव
बालू मॉफियाओं के खिलाफ बक्सर प्रशसान ने बड़ी कार्रवाई की है। बालू की ओवरलोड ढुलाई की शिकायत मिलने के बाद डीएम अंशुल अग्रवाल खुद सड़क पर उतरे। गुरूवार की पूरी रात वे डुमरांव शहर के बाहर एनएच 120 पर टिचर टेªनिंग कॉलेज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाए। इस दौरान कुल 229 ट्रकों की जांच की गई। जिसमें 94 ट्रकों को ओवरलोड पाया गया तथा उन पर 9.5 लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया। यह बालू मॉफियओं तथा ओवर लोड परिचालन के खिलाफ बक्सर के इतिहास की अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इसके पहले वर्ष 2013 में डुमरांव में एक साथ 73 ट्रकों पर जुर्माना लगाया गया था। तब डुमरांव के तत्कालीन थानाध्यक्ष संजय कुमार झा ने यह कार्रवाई की थी। वही इस बार खुद जिले के मुखिया सर्द रात में ट्रकों की जांच पड़ताल करते रहे। उनके साथ डीटीओ संजय कुमार, डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी तथा बड़ी संख्या में पुलिस टीम मौजूद थी। प्रशासन की इस कार्रवाई से बालू मॉफियाओं तथा ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है। कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक जहां तहां सड़क किनारे अपने वाहन को खड़ा कर भाग खड़े हुए। वही जानकारों की मानें तो इस दौरान डुमरांव से कोरानसराय तक ट्रकों की लंबी लाईन लग गई थी। डीटीओ ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अब हर दिन ओवर लोड परिचालन के खिलाफ अभियान चलेगा।
शिकायत पर हुई है कार्रवाई
माना जा रहा है कि बक्सर डीएम से किसी ने शिकायत की थी कि औरंगाबाद व रोहतास से ओवर लोड बालू को ट्रक पर लाद हर दिन डुमरांव व बक्सर के रास्ते यूपी तक तस्करी की जा रही है। डीएम को बताया गया था कि हर दिन सैकड़ो ओवर लोड ट्रकों का परिचालन होता है। जिससे राजस्व को भारी क्षति पहुंच रही है। सूचना की तस्दीक के लिए ही डीएम खुद सड़क पर उतरे थे। देर शाम से शुरू हुआ वाहन जांच अभियान पूरी रात जारी रहा। वही इस दौरान ट्रक चालकों की बेचैनी साफ देखी जा रही थी।
वर्षो से हो रही है बालू की ओवर लोड ढुलाई
बता दें कि डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर बालू की ओवर लोड ढुलाई दशकों से हो रही है। नासिरीगंज से बालू लाद डुमरांव के रास्ते बक्सर होकर यूपी जाने वाली ट्रकें पूरी रात चलती है। चुकी डुमरांव में दिन में नो एंट्री लागू है जिस कारण रात में ही ट्रकों का परिचालन होता है।
कई जगहों पर हो चुका है बालू मॉफियाओं व प्रशासन में टकराव
बता दें कि बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही बालू मॉफिया प्रशासन पर हावी थे। हाल के दिनों में भोजपुर के कोईलवर, जमुई सहित कई अन्य जिलों में भी बालू मॉफिया सीधे प्रशासन से टकरा चुके है। कई बार तो मॉफियाओं द्वारा खनन रोकने के लिए गई पुलिस टीम पर भी हमला बोला गया है। माना जा रहा है कि इन घटनाओं से राज्य सरकार की खासी किरकिरी हुई है। इस कार्रवाई को मॉफियाओं के खिलाफ सरकार की प्रतिक्रिया के रूप में भी देखा जा रहा है।
क्या कहते है डीटीओ
डुमरांव में बालू लदे कुल 229 ट्रकों की जांच की गई। जिसमें 94 ट्रक ओवर लोड पाए गए। उनपर साढ़े नौ लाख रूपए का जुर्माना लगाया गया है। यह अभियान डीएम अंशुल अग्रवाल के नेतृत्व में चलाया गया था। आगे भी ओवर लोड परिचालन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। - संजय कुमार, डीटीओ, बक्सर