रोड के दोनों तरफ नहीं बना नाली, जमा हो रहा घर से निकला पानी
नगर परिषद के वार्ड 19 के लालगंज कड़वी मोहल्ले के प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने से जाने वाले रास्ते की स्थिति काफी खराब है। रोड के जिस तरफ अबादी नहीं है, उस तरफ नाली बना दिया गया है, जिससे लोगों को रोड में ही नाली को बना दिया गया है। इस रोड की सबसे खराब स्थिति उस समय हो गई जब नाली टूटकर बिखर गया और रोड पर पानी जमा होने लगा।

-- नगर के लालगंज कड़वी मोहल्ले में रोड पर जमा है पानी आने-जाने में हो रही है परेशानी
-- बारिश का पानी जमा होने से रोड की स्थिति और बिगड़ी
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद के वार्ड 19 के लालगंज कड़वी मोहल्ले के प्रखंड कार्यालय के मुख्य गेट के सामने से जाने वाले रास्ते की स्थिति काफी खराब है। रोड के जिस तरफ अबादी नहीं है, उस तरफ नाली बना दिया गया है, जिससे लोगों को रोड में ही नाली को बना दिया गया है। इस रोड की सबसे खराब स्थिति उस समय हो गई जब नाली टूटकर बिखर गया और रोड पर पानी जमा होने लगा।
रोड पर पानी जमा होने से लोगों का आना-जाना ही बंद हो गया है। जमा पानी से होकर ही लोगों को गुजरना पड़ता है। परेशानी उस समय और खड़ी हो जाती है, जब बच्चों को स्कूल जाने के लिये अभिभावकों को रोड पर आना पड़ता है। वहीं जो बच्चे बड़े हैं, उन्हें जूता-मोजा भींगने के डर से रास्ता बदल कर आना-जाना पड़ता है, जिससे उन्हें लंबा चलना पड़ता है।
इस रोड की स्थिति सालों से खराब है, लेकिन इस पर वार्ड पार्षद का ही ध्यान है और नहीं नप के अधिकारियों की। जलजमाव को दूर करने के लिये कोई कार्रवाई नहीं होते देख लोग अब धरना-प्रदर्शन की तैयारी करने में जुट गए हैं। मालूम हो कि यह रोड मुख्य सड़क डुमरांव-बिक्रमगंज के स्टेशन रोड से जुड़ा है, जिसका उपयोग मोहल्ले के लोगों के द्वारा अधिकांश किया जाता है।
इतना ही नहीं इस रोड के शुरूआती मोड़ पर ही सरकारी खिरौली प्राथमिक स्कूल है, जिसमें बच्चे पढ़ने के लिये आते हैं, बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि प्राथमिक स्कूल में पढ़ने के लिये कितने वर्ष के बच्चे आते होंगे।