जमीन की कब्जा दिलाने गये कुख्यात गुड्डु राय समेत सात को पुलिस ने भेजा जेल, दो देशी पिस्टल 30 गोली बरामद
कुख्यात गुड्डु राय उर्फ धनंजय राय तथा उसके आधा दर्जन गुर्गो के गिरफ्तारी की केशव टाइम्स की खबर पर एसपी मनीष कुमार ने मुहर लगा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इस आशय की जानकारी दी। गुड्डु के साथ उनके छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 30 कारतूस, छह मोबाईल तथा एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है।
- पैसा ले जमीन पर कब्जा दिलवाने के आरोप में पुलिस ने किया है गिरफ्तार
- सोनपा में जमीन पर कब्जा दिलाने गए थे गुड्डु राय के गुर्गे, छह मोबाईल व बोलेरो वाहन जब्त, सात गिरफ्तार
केटी न्यूज/बक्सर
कुख्यात गुड्डु राय उर्फ धनंजय राय तथा उसके आधा दर्जन गुर्गो के गिरफ्तारी की केशव टाइम्स की खबर पर एसपी मनीष कुमार ने मुहर लगा दिया है। उन्होंने शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर इस आशय की जानकारी दी। गुड्डु के साथ उनके छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से दो देशी पिस्टल, चार मैगजीन, 30 कारतूस, छह मोबाईल तथा एक बोलेरो वाहन जब्त किया गया है। आवश्यक पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है।
प्रेस वार्ता में एसपी ने बताया कि राजपुर थाना क्षेत्र के सोनपा की निवेदिता देवी पिता स्व. नर्वदेश्वर राय ने राजपुर पुलिस को आवेदन दे बताई है कि उसके पट्टीदार बिपीन राय, कुख्यात गुड्डु राय उर्फ धनंजय राय समेत कुल आठ लोगों पर हथियार के बलपर मेरी जमीन पर कब्जा करने चाहते है। राजपुर थानाध्यक्ष ने इसकी सूचना एसपी को दी। तब सदर डीएसपी धीरज कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर तत्काल छापेमारी का निर्देश दिया गया। इसके बाद राजपुर पुलिस सोनपा जा रही थी तो सोनपा मोड़ के पास गांव की तरफ से एक सफेद रंग की बोलेरो आती दिखाई पड़ी।
जिसे पुलिस ने रूकवा तलाशी लिया तो उसमें दो पिस्टल, चार मैगजीन, 30 कारतूस तथा छह मोबाईल मिले। इसके बाद पुलिस ने बोलेरो वाहन को जब्त करते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान एक आरोपी बिपीन राय ने बताया कि हमलोग गुड्डु राय के लिए काम करते है। सोनपा के अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय पिता स्व. सरदेंदू राय डिहरी पहुंच गुड्डु राय से अपने पट्टीदार के जमीन पर हो रहे निर्माण कार्य को रूकवाने तथा दहशत मचाने के लिए अपने लड़को को भेजने की बात कहे थे तथा इसके लिए मुहमांगी रकम देने की बात कहे थे। बिपीन ने पुलिस को बताया कि गुड्डु राय ने ही उनलोगों को हथियार व गाड़ी मुहैया कराया है। इसके बाद पुलिस ने उनलोगों की निशानदेही पर चौसा रेलवे क्रासिंग के पास से गुड्डु राय को गिरफ्तार कर लिया।
इन लोगों की हुई है गिरफ्तारी
गिरफ्तार लोगों में राजपुर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी गुड्डु राय उर्फ धनंजय राय, उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिला के नैनसन थाना क्षेत्र के नैनसन गांव निवासी स्व. संुदरी प्रसाद राय के पुत्र बिपीन राय, पटना जिला के बिहटा थाना क्षेेत्र के बिहटा निवासी संजीत कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार, राजपुर थाना क्षेत्र के पीपाढ़ी गांव के बबन साह के पुत्र राकेश कुमार उर्फ तुलसी, सोनपा के स्व. सरतेंदू राय के पुत्र अनुबंध राय उर्फ टुनटुन राय, इटाढ़ी थाना क्षेत्र के अतरौना गांव निवासी स्व. ललन सिंह के पुत्र रजनीश कुमार तथा सोनपा के कमलेश राय के पुत्र अवनीश राय शामिल है।