पुष्पांजली बनी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष, मिली बधाई

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन दक्षिण बिहार प्रांत के महिला विंग की बक्सर जिला अध्यक्ष पुष्पांजलि चौबे को बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बिहार के महिला विंग की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने सौंपी है। मूल रूप से डुमरांव के खिरौली की रहने वाली पुष्पांजली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से आती है

पुष्पांजली बनी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष, मिली बधाई

केटी न्यूज/डुमरांव

जनसंख्या समाधान फाउंडेशन दक्षिण बिहार प्रांत के महिला विंग की बक्सर जिला अध्यक्ष पुष्पांजलि चौबे को बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेवारी जनसंख्या समाधान फाउंडेशन बिहार के महिला विंग की अध्यक्ष अनामिका सिंह ने सौंपी है। मूल रूप से डुमरांव के खिरौली की रहने वाली पुष्पांजली राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की पृष्ठभूमि से आती है

तथा लंबे समय से वे संघ तथा भाजपा से जुड़ी रही है। उन्हें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का बक्सर जिले का महिला विंग का अध्यक्ष बनाए जाने पर फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने खुशी जाहिर की है और उम्मीद जताया है कि इनकेेे जिलाध्यक्ष बनने पर जिले में मातृशक्ति इस राष्टव्यापी अभियान को धरातल पर उतारने का काम करेगी। खुशी जताते हुए जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के बक्सर जिला अध्यक्ष संतोष दुबे, जिला संगठन मंत्री लक्ष्मण शर्मा, जिला बौद्धिक प्रमुख वीरेंद्र पांडेय,. जिला संयोजक सुनील ओझा,

फाउंडेशन के जिला संरक्षक अधिवक्ता माधुरी कुंवर, नीलम सहाय, विपिन बिहारी सिंह आदि ने पुष्पांजली चौबे को बधाई दी और विश्वास व्यक्त किया कि जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जिला बक्सर को मजबूत करने एवं जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए सरकार से चल रही मांग में मातृशक्ति मजबूती के साथ काम करेगी और संगठन को मजबूत बनाने में अपना पूरा समय देगी। जिला अध्यक्ष ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की

मांग को लेकर पिछले महीने 11 जुलाई को धरना के माध्यम से बक्सर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की गई थी। दूसरी कड़ी में 22 दिसंबर 2024 को पूरे देश के विधायक एवं सांसदों के आवास पर धरना के माध्यम से भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने की मांग की जाएगी। वही पार्टी पदाधिकारी द्वारा पुष्पांजली को महिला विंग का जिला अध्यक्ष बनाने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष

अनिल चौधरी, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष वंदना त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी बिहार प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष अनामिका सिंह, प्रदेश संयोजक संजय राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुमन सिंह तथा राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त किया है। बधाई देने वालों में कमलेश मिश्र, सोनू दुबे, बिट्टू सिंह, रमेश चंद्र राय, मनोज तिवारी, नीरज तिवारी, डब्लू सिंह, अगस्त उपाध्याय, मनोज जायसवाल इत्यादि शामिल रहे।