ट्रांसफार्मर में आयी गड़बड़ी से गोला रोड की बिजली सप्लाई दो दिनों से बंद
शहर के मुख्य मंडी गोला रोड में दो दिनों से बिजली सप्लाई पूर्णतः बंद हैं। बिजली सप्लाई बंद होने से व्यवसायियों के साथ मोहल्ले के लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया हैं। बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार इसका कारण राज अस्पताल मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर में आयी गड़बड़ी बताया जाता हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने से मंडी के करीब दो सौ उपभोक्ता गर्मी व उमस से परेशान हैं।
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर के मुख्य मंडी गोला रोड में दो दिनों से बिजली सप्लाई पूर्णतः बंद हैं। बिजली सप्लाई बंद होने से व्यवसायियों के साथ मोहल्ले के लोगों का जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया हैं। बिजली विभाग के सूत्रों के अनुसार इसका कारण राज अस्पताल मोड़ पर लगे ट्रांसफार्मर में आयी गड़बड़ी बताया जाता हैं। बिजली आपूर्ति बंद होने से मंडी के करीब दो सौ उपभोक्ता गर्मी व उमस से परेशान हैं। मोबाइल चार्जिंग से लेकर पानी के लिए भी दर-दर भटकने पर विवश हैं।
सारे इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बंद हो चुके हैं। दुकानदार राजकुमार गुप्ता, अविनाश कुमार, मनोज जायसवाल आदि ने बताया कि बिजली आपूर्ति बंद होने से काफी परेशानी हो रही हैं। बिजली विभाग इस समस्या से अभी तक निजात नही दिलाया। जबकि गोला रोड, डुमरांव का प्रमुख व्यवसायी मंडी हैं। शाम होते ही बिजली के आभाव में लोग अपने दुकानों के शटर गिराने लगे हैं, जिससे कारोबार प्रभावित हो रहा हैं।
दुकानदारों ने बिजली कंपनी के अभियंताओं से आपूर्ति दुरुस्त करने की मांग की हैं। वहीं इस मोहल्ले की गृहणी उमा देवी, संगीता देवी, दामिनी कुमारी आदि ने बताया कि सबसे अधिक परेशानी पानी की हो गयी हैं। पानी की वजह से न खाना बन पा रहा हैं और न ही कोई अन्य काम हो रहा हैं। उन्होंने बताया कि पानी के आभाव में बच्चें स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। बुजुर्ग भी खासे परेशान हैं।
बारिश के इस मौसम में बिजली की सप्लाई बंद होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गयी हैं। परेशान लोग हर दिन बिजली कंपनी के अधिकारियों से फोन पर सप्लाई बहाल करने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में टाउन जेई मनीष कुमार ने कहा कि आपूर्ति दुरूस्त करने का प्रयास किया जा रहा हैै।