दसियांव की रश्मि ने गेट परीक्षा में पाया 15 वां रैंक, गांव के साथ जिले का किया नाम रोशन
केसठ।केटी न्यूज
केटी न्यूजकेटी न्यूजप्रखंड के दसियांव गांव के रहने वाले हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी की बेटी रश्मि कुमारी ने गांव के साथ जिले का नाम रोशन किया है। रश्मि ने गेट परीक्षा के लाइफ साईंस स्ट्रीम में देश भर में 15 वां रैंक हासिल किया है। रश्मि का गेट स्कोर में 884 है। इस परीक्षा में लगभग तीस हजार प्रतिभागी शामिल हुए थे।
उनकी इस उपलब्धि पर उनके माता पिता समेत गांव के लोग खुश हैं। उनके घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। रश्मि की पढ़ाई बक्सर से ही हुई है। रश्मि ने अपनी मैट्रिक की पढ़ाई बक्सर, इंटर मीडिएट की पढ़ाई बनारस स्कूल से की है। उन्होंने बीएससी बक्सर एमवी कॉलेज से की। वर्तमान में रश्मि एमएससी की पढ़ाई बीएचयू बनारस से कर रही हैं। इस दौरान वे गेट की परीक्षा की भी तैयारी कर रही थी। रश्मि के पिता हरेंद्र प्रसाद द्विवेदी बक्सर कोर्ट में स्टेनो के पद पर कार्यरत हैं। रश्मि की माता मधु देवी अधिवक्ता हैं। रश्मि ने बातचीत के दौरान बताया कि दृढ़ संकल्प के साथ परिश्रम करने से सफलता निश्चित मिलती है।
इस सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता-पिता एवं अन्य परिजनों को दिया है। वहीं बेटी की सफलता पर परिवार के लोग बेहद खुश हैं। उन्होंने परिवार के साथ मिठाई खिलाकर अपनी खुशी व्यक्त की। माता-पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उनकी बेटी आज पूरे जिले में अपना नाम रोशन कर रही हैं।रश्मि चार भाई बहन है। बड़ा भाई एमबीबीएस कर रहा है। छोटा भाई एनडीए कैडेट है। बहन दिल्ली यूनिवर्सिटी से राजनीति शास्त्र से स्नातक कर रही है।