नौवे सप्ताह भी जारी रहा भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान का भोजन बैंक अभियान
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर अभियान चला दर्जनों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों के अलावे मौजूद वोलंटियरों ने बड़े ही प्यार व सम्मान के साथ जरूरमंदों को भोजन के पैकेट दिए तथा हर रविवार इस अभियान को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।

- बक्सर रेलवे स्टेशन पर मिले दर्जनों जरूरतमंदों को कराया गया भोजन
केटी न्यूज/बक्सर
रविवार को भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा संचालित भोजन बैंक के तहत बक्सर रेलवे स्टेशन पर अभियान चला दर्जनों जरूरतमंदों को भोजन कराया गया। इस दौरान संस्थान के सदस्यों के अलावे मौजूद वोलंटियरों ने बड़े ही प्यार व सम्मान के साथ जरूरमंदों को भोजन के पैकेट दिए तथा हर रविवार इस अभियान को अनवरत जारी रखने का संकल्प लिया।
यह संस्थान का लगातार नौवा सप्ताह था। इस दौरान आयोजित भोजन वितरण कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता कुमार मानवेन्द्र एवं आदित्य विद्यार्थी तथा अंकित ओझा ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर मोहम्मद अकरम, राहुल वर्मा एवं अधिवक्ता राज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि भागीरथी सहयोग सेवा संस्थान द्वारा इस तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है जो ये काबिले-तारीफ हैं।
इस तरह के कार्यक्रमों में आम जनमानस को तन मन धन से सहयोग करना चाहिए। हालांकि कहा जाता है कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। ऐसे में गरीबों को भोजन कराना नारायण सेवा ही माना जाता है। वहीं, संस्थान के राजीव कुमार उर्फ जीरो ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पूरे जिले में कोई जरूरतमंद भूखे नहीं सोए, उन्होंने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। उन्होंने कहा कि इस कार्य में उनके पूरी टीम को आनंद आ रहा है।
इस मौके पर स्वयमेव श्रेष्ठ, शिक्षक अर्जुन कुमार, आशु कुमार, आर्या कुमार, अक्षत कुमार, मनोज गुप्ता, शुभ नारायण, अभिषेक वर्मा, संजय सिंह, प्रमोद केशरी, शिवम् राय, शिक्षक बालाजी, सौरभ गुप्ता, शिवम् राय, जय राम सिंह, प्रमोद कुमार, रौशन पांडेय, चंदू, प्रीतम कुमार समेत दर्जनों वोलंटियर जरूरतमंदों को भोजन कराने में शामिल हुए।
अंत में भुआली वर्मा एवं अधिवक्ता राजेश यादव तथा ललन राम ने सबका आभार व्यक्त किया और सबसे आग्रह किया कि अगले रविवार को भी बक्सर रेलवे स्टेशन परिसर में आकर जरुरतमंदो को भोजन करा कर पुण्य के भागी बने और अपना सहयोग कार्यक्रम को सहज तरीके से सफल बनाने में दे।
बता दें कि बक्सर में इस आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।