प्रयोग अवलोकन व तार्किक सोंच को बढ़ावा देता है विज्ञान - डीएम

विज्ञान सत्त ज्ञान की प्रक्रिया है। इसमें प्रयोग, अवलोकन तथा तार्किक ज्ञान के आधार पर धरती से लेकर पूरे ब्रह्मांड की सच्चाईयों का पता लगाया जाता है।

प्रयोग अवलोकन व तार्किक सोंच को बढ़ावा देता है विज्ञान - डीएम

- इंजिनियरिंग कॉलेज में डीएम ने दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेले का किया उद्घाटन, प्रदर्शनी का अवलोकन कर बढ़ाया छात्रों का हौसला

केटी न्यूूज/बक्सर

विज्ञान सत्त ज्ञान की प्रक्रिया है। इसमें प्रयोग, अवलोकन तथा तार्किक ज्ञान के आधार पर धरती से लेकर पूरे ब्रह्मांड की सच्चाईयों का पता लगाया जाता है। उक्त बातें जिलाधकारी अंशुल अग्रवाल ने शुक्रवार को बक्सर इंजिनियरिंग कॉलेज परिसर में कही। अवसर था इंजिनियरिंग कॉलेज में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय विज्ञान मेला का। इसके पूर्व डीएम ने इस मेले का उद्घाटन किया तथा छात्रों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने बताया गया कि यह आयोजन कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार के निर्देश पर जिला प्रशासन बक्सर एवं राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया है। जिसका उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं विज्ञान के क्षेत्र में उनकी सोच को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर अभियंत्रण महाविद्यालय के अलावा अन्य विद्यालयों के छात्रों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिलाधिकारी ने पॉलिटेक्निक, आईटीआई के छात्रों को भी अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु कहा। जिलाधिकारी ने सभी छात्रों को विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में चुनौतियों व संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। इस दौरान छात्रों को कठिन मेहनत कर अपने संस्थान, बक्सर जिला व बिहार राज्य का नाम रौशन करने को प्रेरित किया। डीएम ने उम्मीद जताया कि इन छात्रों में से आने वाले समय में कई छात्र देश के महान वैज्ञानिक बनेंगे तथा उनकी खोज दुनियाभर में ख्याति अर्जित करेगी। जबकि एडीएम कुमारी अनुपम ने छात्रों को अपने जीवन में बेहतर करने के लिए प्रेरित किया।

विज्ञान मेला के दौरान डीडीस डॉ. महेन्द्र पाल, बक्सर एसडीएम धीरेन्द्र कुमार मिश्र आदि ने भी अपने विचार रखे तथा कहा कि इस तरह का आयोजन छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का काम करती है। अधिकारियों ने छात्रों ने तन मन से विज्ञान की पढ़ाई करने तथा जीवन में नये नये प्रयोग की सीख दी। इस दौरान सभी ने छात्रों द्वारा बनाए गए मॉड्यूल की जमकर सराहना की। 

जबकि इंजिनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. रामनरेश राय ने बताया कि जो छात्र अभी भी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, वे भाग ले सकते हैं। छात्र-छात्राओं को राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय बक्सर में दिनांक पांच अक्टूबर के पूर्वाह्न 10 बजे तक अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। जिला स्तरीय विज्ञान मेला में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए चयनित किया जाएगा। मौके पर एडीएम कुमारी अनुपम, डीन प्रो. रविन्द्र नाथ यादव विकास कुमार सिंह, संतोष प्रसाद, आकृति शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।