शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में मनाए मुहर्रम - डीएम

डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया।

शांतिपूर्ण व सद्भाव के माहौल में मनाए मुहर्रम - डीएम

- मुहर्रम जुलूस में उतेजक व भड़काउ गाना या नारों पर रहेगा प्रतिबंध, प्रतिबंधित रहेगा डीजे जिला पदाधिकारी द्वारा

- आगामी पर्व के दृष्टि अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया।

- मुहर्रम व श्रावणी को ले डीएम एसपी के संयुक्त नेतृत्व में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

केटी न्यूज/बक्सर

डीएम अंशुल अग्रवाल एवं एसपी मनीष कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई। बैठक में उपस्थित जिला शांति समिति के सदस्यों के द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व एवं श्रावणी मेला को लेकर अपने-अपने सुझाव जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखा गया एवं विमर्श किया गया। जिला पदाधिकारी ने जिला शांति समिति के सदस्यों, सभी जिला एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से अवगत कराते हुए आगामी मुहर्रम, पर्व को शांतिपूर्ण एवं सदभावना पूर्वक की अपील की। डीएम ने पर्व के दृष्टिगत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्था को अलर्ट रहने का निर्देश दिया। 

नगर निकायों को विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश

बैठक में डीएम ने कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर एवं डुमरांव को निर्देश दिया कि पर्व से पहले सभी मार्गों की साफ-सफाई कराते हुए चूना एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराना सुनिश्चित करेंगे। जबकि कार्यपालक अभियंता, विद्युत प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि आगामी पर्व के पूर्व अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव से समन्वय स्थापित कर पर्व के निमित सभी रूट की सूची प्राप्त कर लेंगे तथा निर्धारित रूट के सभी मार्गों के लूज एवं लटके हुए तारों की मरम्मत करा लेंगे।

जुलूस में शामिल 10-15 लोगों का आधार कार्ड व मोबाईल नंबर अनिवार्य

डीएम ने कहा कि जुलूस में शामिल कम से कम 10-15 लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा। ताकी किसी अप्रिय स्थिति में उन्हें जिम्मेवार बनाया जा सके। जुलूस लाईसेंस निर्गत करने के पूर्व लाइसेंस में कुछ शर्तांे को भी शामिल किया गया है। जिसमें जुलूस में उत्तेजक, भड़काऊ गाना, नारेबाजी नहीं किया जायेगा। डी जे पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। जुलूस में हथियार ले जाना अथवा प्रदर्शन किया जाना आर्म्स एक्ट के तहत प्रतिबंधित है। वही डीएम ने जुलूस के दौरान विधि-व्यवस्था संधारित करने का निर्देश भी दिया। डीएम ने कहा कि अनुज्ञप्ति निर्गत करने से पूर्व जुलूस के लिए सभी शर्त्ताे का पालन किया जाना अनिवार्य होगा। जुलूस का लाइसेंस जिस व्यक्ति के नाम पर निर्गत किया जायेगा, उसकी पहचान निश्चित रूप से किया जाय।

22 से 19 अगस्त तक चलेगा सावन

बैठक में बताया गया कि द इस वर्ष पवित्र श्रावण माह 22 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है जो 19 अगस्त तक चलेगा। इस बार सावन में पाच सोमवारी पड़ रहा है। सावन सोमवार से शुरू होकर सोमवार को ही संपन्न हो रहा है। श्रावण माह में बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर में भारी संख्या में कावरियों की भीड़ इकट्ठा होती है। जिस कारण विधि व्यवस्था के मद्देनजर विशेष तैयारियां किया जाना आवश्यक है। डीएम ने अनुमण्डल पदाधिकारी डुमरॉव को इस संबंध में कार्य योजना तैयार करने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता,

विद्युत आपूर्त्ति प्रमण्डल को निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति देने तथा कांवर यात्रा के मार्गाे में लूज एवं नंगे बिजली के तारो की जांच कर ससमय दुरूस्त करा लेंगे। इस आशय का प्रमाण-पत्र भी देंगे। कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल, बक्सर एवं कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, बक्सर, ब्रह्मपुर व डुमरॉव को पेयजल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था कावरियों के मार्ग में करने का निर्देश दिया गया। कावरियों के मार्ग में गड्ढ़ों की मरम्मति, जल जमाव के निकासी संबंधित क्षेत्र के कार्यपालक पदाधिकारी को करने का निर्देश दिया।

एंबुलेंस के साथ तैनात रहेगी स्वास्थ्य विभाग की टीम

सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनुमण्डल अस्पताल, डुमरांव एवं सदर अस्पताल में सिविल सर्जन, बक्सर द्वारा एम्बुलेंस, आवश्यक दवाईयों के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया।

मुख्य चौराहों एवं मार्गों पर तैनात रहेंगे दंडाधिकारी

बैठक में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी मुख्य चौक चौराहो एवं मार्गों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एसपी ने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि बाइक गश्ती के माध्यम से मुहर्रम पर्व के दौरान विधि व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे। सोशल मीडिया पर किसी भी आपतिजनक पोस्ट पर अविलंब संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्रवाई करेंगे। एसपी ने बताया कि सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस बल एवं पेट्रोलिंग पार्टी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही अनुमंडल एवं थाना स्तर पर शांति समिति की बैठक ससमय कर लिया जाए। 

बैठक में उप विकास आयुक्त बक्सर, सिविल सर्जन बक्सर, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), विशेष कार्य पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी बक्सर एवं डुमरांव, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा बक्सर, जिला स्तरीय पदाधिकारी, जिला स्तरीय शांति समिति के सम्मानित सदस्य एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।