डीएसपी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक चालकों से वसूला जुर्माना

डीएसपी ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों बाइक चालकों से वसूला जुर्माना

- नगर के विष्णु मंदिर के पास घंटो बाइक चालकों के कागजातों की जांच करते रहे डीएसपी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने दर्जनों बाइक चालकों को रोक उनके कागजातों की पड़ताल की। इस दौरान पुलिस जिन बाइक चालकों पर शक हो रहा था उनकी तथा उनके बाइक की तलाशी भी ले रही थी।

डीएसपी के इस तेवर से बाइक चालकों में हड़कंप मच गया था। डीएसपी घंटो वहां रूक बाइक चालकों को रोक पूछताछ करते दिखे। इस दौरान बगैर हेलमेट व परिवहन मानकों के बाइक चलाने वालों से जुर्माना भी वसूला गया। डीएसपी ने कहा कि पुलिस हर दिन वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण के लिए यह जरूरी है।

डीएसपी के इस चेकिंग के दौरान खासकर वैसे बाइक चालक निशाने पर रहे जो हाई स्पीड बाइक लेकर घुम रहे थे। वही कई वाहन चालक पुलिस से बचने के लिए दूसरे रास्ते से भागते दिखे। अभियान के दौरान डुमरांव के अपर थानाध्यक्ष संजीत शर्मा समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। बाइक चेकिंग के दौरान वे युवा बाइक चालकों को हेलमेट पहन तथा ड्राइवरी लाइसेंस सहित अन्य वैध कागजातों के साथ बाइक चलाने का निर्देश भी दे रहे थे।