बाबा साहेब के संघर्षों से प्रेरणा ले समाज कल्याण व देश की प्रगति में योगदान दें युवा - डीएम
- जयंति पर याद किए गए बाबा साहब भीम राव अंबेडकर, कई संगठनों ने आयोजित किए कार्यक्रम
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव/केसठ
रविवार को संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133 वीं जयंति धूम धाम से मनाई गई। इस मौके पर विभिन्न संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प दुहराया। वही प्रशासनिक स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित कर संविधान निर्माता को याद किया गया। इस मौके पर डीएम अंशुल अग्रवाल द्वारा अम्बेडकर चौक पर अवस्थित डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।
इसके बाद जिला पदाधिकारी ने कोईरपुरवा स्थित राजकीय अंबेडकर कल्याण छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित होकर मूर्ति पर माल्यार्पण किया। डीएम ने उपस्थित सभी छात्रों को बाबा साहब के संघर्षों से अवगत कराते हुए उनके संघर्षों से प्रेरणा लेकर समाज के कल्याण एवं देश की प्रगति में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान छात्रावास के छात्रों के अलावे कई अन्य उपस्थित थे।
डॉ अंबेडकर की जीवनगाथा युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत - डॉ शोभा सिंह
- सुमित्रा कॉलेज में मनायी गयी डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय सुमित्रा महिला कॉलेज के सभागार में रविवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले स्वतंत्र भारत के प्रथम विधी मंत्री तथा भारतीय संविधान के जनक डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती मनाई गयी। बाबासाहेब के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कॉलेज की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने कहा कि हम भारतीयों की परंपरा रही है कि अपने आदर्श व्यक्तित्व को हम सदा स्मरण रखते हैं।
बाबासाहेब ने बचपन से ही अश्पृश्यता को बहुत नजदीक से देखा तथा झेला था। भारतीय समाज में व्याप्त छुआछूत जैसे भेदभाव को समानता का अधिकार तथा अश्पृश्यता को दंडनीय बनाकर सभी भारतीय को संवैधानिक रूप से एक कर दिया। भारतीय संविधान के जनक को सदैव याद रखा जाएगा। वहीं प्रो डॉ सुभाष चंद्रशेखर ने इस अवसर पर बाबासाहेब के जीवनी को रेखांकित करते हुए कहा कि बाबासाहेब बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे।
वे एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री, क़ानूनीवादी, इतिहासकार, संपादक तथा मानवशास्त्री थे। इनकी यह प्रतिभा हमारे संविधान में स्पष्ट दिखाई पड़ती है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू नाथ शिवेंद्र ने कहा कि बाबासाहेब को भारतीय भाषाओं के अलावा विश्व के अनेक भाषाओं का ज्ञान था। उन्होंने विश्व के अनेक देशों के संविधान का अध्ययन किया था। उन्होंने 64 विषयों पर मास्टर डिग्री तथा 4 पर डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त की थी।
कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना की वालेंटियर्स चंचल, तमन्ना, प्रियांशी, ज्योति, रानी, पूजा कुमारी आदि ने भी बाबासाहेब के योगदान को रेखांकित करते हुए उन्हें सदैव स्मरण करने को कहा। मौके पर प्रो प्रमोद कुमार सिंह, प्रो श्रीकांत सिंह, प्रो मनोज कुमार, प्रो दिनेश सिंह यादव, प्रो श्रीमन्नारायण तिवारी, नागेन्द्र सिंह ने भी बाबासाहेब को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
केसठ में भीम आर्मी ने निकाला जुलूस, तैनात रही पुलिस
केटी न्यूज/केसठ
अंबेडकर जयंती के अवसर पर रविवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने प्रखंड के विभिन्न गांव में मोटरसाइकिल जुलूस निकाला। जुलूस में हजारों की संख्या में युवाओं ने भाग लिया। जिसका नेतृत्व भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष सुदर्शन यादव बौद्ध ने व संचालन प्रखंड अध्यक्ष हरे राम पासवान और सुधीर कुमार ने संयुक्त रूप से किया। जुलूस की शुरूआत डॉ भीम राव अम्बेडकर के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। वही बीडीओ मिथिलेश बिहारी वर्मा और भीम आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने झंडी दिखा जुलुश को रवाना किया।
जुलूस पुराना बाजार, नया बाजार से होते हुए प्रखंड के दर्जनों गांवो को भ्रमण करते हुए पुनः नया बाजार पहुंचा। इस दौरान मजिस्ट्रेट के रूप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा के नेतृत्व में पुलिस के जवान मुस्तैद रहे। दूसरी तरफ रामपुर गांव स्थित एससी एसटी छात्रवास में एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी और बीडीओ की उपस्थित में बाबा भीम राव अम्बेडकर की 133 वीं जयंती धूम धाम से मनाई गई।
जिसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडब्ल्यूओ संजय कुमार ने किया। इस मौके पर उपस्थित एसडीएम,एसडीपीओ और बीडीओ ने छात्रों के बीच बाबा साहेब के जीवनी पर प्रकाश डाले। मौके पर बीडीसी असलम हुसैन, मंजू देवी, पंचायत मुखिया प्रतिनिधि बसंत पांडेय, भंते बिहारी, संतोष कुमार, मंजीत कुमार, विश्वामित्र, डॉ. कृष्मोहन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।