रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनायी सुंदर कलाकृति, जमकर हुई प्रशंसा

रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं ने बनायी सुंदर कलाकृति, जमकर हुई प्रशंसा
प्रतियोगिता में रंगोली बनाती छात्राएं

- नगर के राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुई थी रंगोली प्रतियोगिता, बेहतर प्रदर्शन करने वालों को मिला पुरस्कार

केटी न्यूज/डुमरांव 

सोमवार को नगर के राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल में छात्रों के बीच रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। रंगोली प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा बनायी गयी सुंदर कलाकृतियांे ने सबका मन मोह लिया। बच्चों ने स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और जल-जीवन-हरियाली अभियान को लेकर अपनी कलाओं को उकेरा तथा उसमें रंग-बिरंगे रंगों को समाहित कर अपना हुनर दिखाया। यह प्रतियोगिता स्कूल द्वारा छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता की भावना विकसित करने तथा कुछ बेहतर करने के लिए प्रेरित करने के उदेश्य से आयोजित किया गया था।

जिसका उद्घाटन स्कूल के निदेशक ब्रह्मा  ठाकुर, विष्णु ठाकुर एवं प्राचार्य एस वेकटाशन ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान उनके साथ अभिभावकों ने बच्चों द्वारा बनायी गयी कलाकृतियों का अवलोकन कर उनके हुनर की प्रशंसा की। निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कलाओं का मंचन भी जरूरी है। नन्हें हाथों ने अपने उंगलियों से जो कलाकृति प्रदर्शित किया है, उसकी बखूबी सराहना मिल रही है। उन्होंने कहा कि छात्रों के अंदर कूट कूट कर प्रतिभा भरी हुई है। उनके शिक्षकों द्वारा समय समय पर ऐसे आयोजनों के माध्यम से उनकी नैसर्गिक प्रतिभा को उभारने का काम किया जाता है। उन्होंने कहा कि छात्रों का सर्वांगीण विकास ही उनका एकमात्र लक्ष्य है।

वही प्राचार्य ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लने वाले छात्रों की सराहना की और कहा कि छात्रों ने अपनी प्रतिभा से सबको प्रभावित किया है। प्रतियोगिता में शामिल छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोलियों को देख अभिभावक तालियां बजा उनका हौसला अफजाई कर रहे थे। इस प्रतियोगिता में शामिल नंदनी, दिव्या, खुशी, तमन्ना, वसुंधरा, रागिनी, ममता, प्रीति, प्रज्ञा सहित अन्य प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक विशाल, इंद्रसेन, संजय सहित अन्य मौजूद रहे।