अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोनवर्षा के ग्रामीणों ने रामपुर पावर सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोनवर्षा के ग्रामीणों ने रामपुर पावर सब स्टेशन पर किया प्रदर्शन

केटी न्यूज/नावानगर सोनवर्षा

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ सोनवर्षा के ग्रामीणों का आक्रोश जारी रहा। मंगलवार को ग्रामीणों ने रामपुर पावर सब स्टेशन पहुंच जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीण 18 घंटे नियमित बिजली आपूर्ति करने की बिजली कंपनी के अधिकारियों से मांग कर रहे थे। साथ ही नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होने पर ग्रामीणों ने चरणबद्ध आंदोलन करने का अल्टीमेटम भी बिजली कंपनी के अधिकारी को दिया है। हालांकि प्रदर्शन के दौरान रामपुर पावर सब स्टेशन पर मात्र एक बिजली ऑपरेटर मौजूद थे। इधर ग्रामीणों ने कहा कि रामपुर पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन के बावजूद नियमित बिजली आपूर्ति नहीं होती है,

तो उनका अगला प्रदर्शन पड़ाव बिजली कंपनी के एसडीओ कार्यालय डुमरांव पर होगी। प्रदर्शन में शामिल मंटू पटेल ने कहा कि बीते एक सप्ताह से सोनवर्षा में बिजली आपूर्ति पूरी तरह चरमरा गई है। स्थिति ऐसी है कि इस उसम भरी गर्मी में परेशानी बढ़ गई है। साथ ही खेतों की सिंचाई भी नहीं हो पा रही है। वही कलामुद्दीन उर्फ बकत ने कहा कि घंटे भर रोटेशन पर बिजली आपूर्ति किसी काम की नहीं है। उन्होंने कहा कि एक तो रोटेशन पर बिजली सप्लाई हो रही है, उसमें भी आंख मिचौली होती है।

जिससे न तो कृषि कार्य में सिंचाई हो पाती है और न गर्मी से राहत मिलती है। जबकि मृत्युंजय ओझा ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति से व्यवसाय काफी प्रभावित हो रही है। साथ ही रामपुर पावर सब स्टेशन के सभी कर्मी एवं अधिकारी द्वारा फोन भी रिसिव नहीं किए जाने की आरोप लगाया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि नियमित बिजली आपूर्ति जब तक नहीं होती,  उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में अजमेर खां, प्रमोद राम, शशीभूषण मिश्रा, मनु ठाकुर, अभिनंदन प्रसाद, मुराद अली, सत्यनारायण तुरहा समेत अन्य ग्रामीण शामिल थे।