केन्द्रीय कारा में बंद कैदी की मौत, मचा हड़कंप

बक्सर के केन्द्रीय कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी 60 वर्षीय राजकुमार उर्फ पाठा गोंड पिता स्व. तिलेश्वर गोंड के रूप में की गई है।

केन्द्रीय कारा में बंद कैदी की मौत, मचा हड़कंप

केटी न्यूज/बक्सर

बक्सर के केन्द्रीय कारा में बंद एक कैदी की मौत हो गई है। मृतक की पहचान कोरानसराय थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव निवासी 60 वर्षीय राजकुमार उर्फ पाठा गोंड पिता स्व. तिलेश्वर गोंड के रूप में की गई है।बताया जा रहा है कि इसी वर्ष 21 अपै्रल को उसकी पुत्री की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने राजकुमार तथा उसके पुत्र अनिल कुमार को आरोपित मानते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वह पिछले पांच महीने से ही केन्द्रीय कारा में बंद था। 

मृतक के बड़े पुत्र सुनील कुमर गोंड ने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जेल प्रबंधन द्वारा पिता की मौत की जानकारी दी गई और बताया गया कि पिता बीमार थे। हालांकि, सुनील का कहना है कि उसके पिता को किसी तरह की बीमारी नहीं थी। जेल जाने से पूर्व पिता बिल्कुल स्वस्थ्य थे।वहीं, कैदी की मौत के बाद जेल प्रबंधन की बेचैनी बढ़ गई है। फिलहाल इस मामले में कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं हो रहा है। वहीं, जेल में राजकुमार की मौत के बाद स्वजनों में आक्रोश गहरा गया है।

केन्द्रीय कारा प्रबंधक ज्ञानिता गौरव ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हृदयघात के कारणा उसकी मौत हुई है। वहीं, जेल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया। घटना के बाद से स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।