उड़नदस्ता दल ने अबतक 2.35 करोड़ रूपए के शराब व मॉदक पदार्थ किया है जब्त, डीएम ने की समीक्षा

उड़नदस्ता दल ने अबतक 2.35 करोड़ रूपए के शराब व मॉदक पदार्थ किया है जब्त, डीएम ने की समीक्षा

- उड़नदस्ता दल के शिथिलता पर डीएम ने जताया रोष, रैंडम जांच तेज करने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के गठित किए गए उड़नदस्ता ( एफएस ) टीम के कार्यों का शुक्रवार को डीएम अंशुल अग्रवाल ने समीक्षा किया। यह समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गई थी। जिसमें उड़नदस्ता टीम द्वारा बताया गया कि जिले में अबतक 02 करोड़ 25 लाख रुपए की शराब, ड्रग्स एवं अन्य वस्तुओं को जब्त किया जा चुका है

एवं तीन एफआईआर भी दर्ज हो चुके हैं। बैठक में जिलाधिकारी ने उड़नदस्ता दल के कार्यों की धीमी प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए उन्हें निर्देश दिया गया कि अवैध रूप से ले जाए जा रहे कैश, हथियार, शराब, ड्रग्स एवं अन्य गैरकानूनी वस्तुओं पर रोकथाम के लिए रैंडम सघन तलाशी अभियान तेज करें।

सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि संबंधित थाना अध्यक्ष के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष रूप से इंटर स्टेट व इंटर डिस्टिक सीमा पर, मुख्य चौक चौराहा एवं बाजार क्षेत्र में नियमित रूप से जांच करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया।

इसके साथ-साथ लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी लाने के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से माइक्रो लेवल प्लानिंग करते हुए एवं स्वीप गतिविधियों की समीक्षा करना सुनिश्चित करेंगे। मई एवं जून माह में निर्वाचन कार्य की अधिकता के दृष्टिगत नोडल पदाधिकारी एएमएफ कोषांग को निर्देश दिया गया

कि कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बक्सर, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय से समन्वय स्थापित करते हुए सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, शेड एवं टेंट की व्यवस्था करना सुनिश्चित करेंगे।